Accident on Jind Panipat road, pickup hits car
खेड़ी तलोड़ा के पास हादसा, अज्ञात पर केस दर्ज
जींद पानीपत रोड़ पर गांव तलोडा खेड़ी के पास कार और पिक अप गाड़ी की टक्कर होने से कार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को पानीपत और पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिरसा से पानीपत जा रहे थे कार सवार
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला पानीपत के उरलाना खुर्द निवासी गोपाल सिंह ने कहा कि 2 जनवरी को रिश्तेदार इस्माइलपुर निवासी परमजीत, चरण सिंह, जोगिंद्र कौर, सतनाम सिंह उसकी कार में सिरसा से अपने गांव उरलाना खुर्द आ रहे थे। कार वह खुद चला रहा था। रात साढ़े सात से आठ बजे के बीच जब वह गांव
खेड़ी तलोड़ा के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहे पिकअप चालक ने उसकी कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसकी कार सड़क के नीचे सफेदे के पेड़ से जा टकराई। पिकअप चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर वहां से भाग गया। इस दुर्घटना में उसे व उसके रिश्तेदारों को चोट लगी।
राहगीरों ने उन्हें सिविल अस्पताल जींद पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना पाकर परिजन सिविल अस्पताल में पहुंचे। परमजीत कौर को उसके परिवार वाले पीजीआई रोहतक और उसे, चरण कौर व जोगेंद्र कौर को परिवार वाले पानीपत के निजी अस्पताल में ले गए।
ये समाचार भी पढ़ें:-
राखी गढ़ी पर बनेगी फिल्म, ग्रामीणों की बढ़ेगी परेशानी,
लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने लगाया फंदा,
उचाना में स्कूटी सवार बाप बेटे को कार ने मारी टक्कर,
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,
Share this content: