Verification: b1e7fd82dbe5d790

जींद ट्रक में घुसा मोटरसाइकिल, युवक की मौत | Jind accident Motorcycle rams into truck

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Jind accident Motorcycle rams into truck

शवगृह में रखी दिनेश द्वारा लाई गई दूध की बोतल।

हरियाणा न्यूज जींद: जींद जिले  के गांव हसनपुर के निकट ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा मोटरसाइकिल उसमें घुस गया और युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपने चाचा के पास दूध देने के लिए जींद अर्बन एस्टेट में आ रहा था। जिस समय हादसा हुआ उस समय ज्यादा धुंध छाई हुई थी। गांव गोहियां निवासी सचिन कुमार ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेना के इंजीनियर सर्विस में चंडीगढ़ में जेई के पद पर कार्यरत हैं। उसका बड़ा भाई दिनेश गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। सोमवार को दिनश मेरे चाचा कुलदीप के अर्बन एस्टेट आवास पर दूध देने के लिए निकला था। जब वह गांव हसनपुर के निकट पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया। जब दिनेश मोटरसाइकिल को कंट्रोल करने के लगा तो उसका हेलमेट एकदम ही निकलकर पीछे गिर गया और दिनेश का मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे घुस गया और इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने आरोप लगाया कि ट्रक चालक द्वारा अचानक ही ब्रेक लगाने के चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घरा रह गया दूध… गांव हसनपुर के निकट ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से गोहियां निवासी दिनेश की मौत हो गई। दिनेश अपने चाचा के पास दूध देने के लिए जींद आ रहा था। हादसे में दिनेश की जान चली गई और दूच धरा रह गया। 

Leave a Comment