![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद: जींद जिले के गांव दिल्लूवाला में दो पक्षों के बीच हुए झगडे में चली गोलियों के छरें गली से गुजर रही महिला को लग गए। जिसके कारण महिला घायल हो गई। अलेवा थाना पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर गांव के ही रोचक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दिलूवाला निवासी कस्तुरी देवी ने बताया कि उसके पति की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। वह दो जनवरी को वह अपने ननदोई की मौत पर शोक जताकर वापस गांव आ रही थी। रास्ते में गांव के अंबेडकर भवन के पास उसे लोगों के लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनाई दी। जब वह थोड़ा सा आगे चली तो उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी और उसके घुटने हुआ। जब उन्होंने देखा तो उसने पीछे मुडकर देखा तो रोहचक पुत्र सुरजभान अपने मकान की छत पर खड़ा होकर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था।
इसमें एक गोली उसे भी लगी थी। उसके अलावा मोमी पत्नी प्रवीन और अंजली को भी गोलियों के छर्रे लग गए थे। उस समय घायल होने के कारण वह अपने बयान दर्ज नहीं करवा पाई थी। कस्तूरी ने बताया कि झगड़ा तो दीवान परिवार और नेकी राम परिवार के बीच था लेकिन सुरजभान के लड़के रोचक ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। अलेवा थाना पुलिस ने कस्तूरी की शिकायत पर रोचक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
घरों के बाहर बिजली के मीटर निकलने को लेकर हैबतपुर में ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीओ को लिखा पत्र
हिसार में दुकानदार और पुलिस कर्मी खुलेआम सड़क पर भिड़े ; विडियो वायरल
मिट्टी उठाने वालों का प्रदर्शन : पुरानी कहावत अनतोली मिट्टी हुई….
प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव, प्रेमिका फरार
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.