Jind News Hindi: Cable and starter stolen from 3 fields of village in Jind district.
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के गांव बडौदा में चोरों ने एक ही रात में 3 खेतों को निशाना बनाते हुए करीब 125 मीटर केबल तथा 3 स्टार्टर चोरी कर लिए हैं। जिससे किसानों को करीब 30 हजार रुपए का आर्थिक नुक्सान होने के। साथ-साथ सिंचाई संबंधी कार्य रुक गया है। पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत करवाते हुए मदद की गुहार लगाई है।
थाना उचाना क्षेत्र के गांव बडौदा निवासी, दिलबाग पुत्र प्रतापा, बोबली पुत्र ओम प्रकाश तथा सतबीर पुत्र मुंशी ने थाना उचाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने-अपने खेतों में सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए ट्यूबवैल लगवा रखे हैं। शुक्रवार की रात को खेतों में काम करने के बाद जब वे अपने-अपने घर गए तो खेतों में सब कुछ सही सलामत था। अगले दिन सुबह जब वे खेतों में पहुंचे तो तीनों के खेतों से केबल तथा स्टार्टर चोरी हो चुके थे।
दिलबाग के खेत से 50 फुट श्री फेस की डोरी 10 एम.एम. तथा 25 हॉर्स पॉवर बोपराय कम्पनी का स्टार्टर चोरी हुआ है। वहीं बोबली के खेत से 25 फुट ट्यूबवैल की केबल तथा 25 हॉर्स पॉवर बोपराय कम्पनी का स्टार्टर तथा सतबीर के खेत से 50 फुट श्री फेस 6 एम. एम. की डोरी तथा 10 हॉर्स पॉवर बोपराय कम्पनी का स्टार्टर चोरी हुआ है। चोरीशुदा सामान की कीमत करीब 30 हजार रुपए है।
अभी तक वह अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास करते रहे लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। थाना उचाना में तीनों किसानों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि चोरों की तलाश में कई टीमों को रवाना किया गया है। वहीं खेतों में चोरी करने वाले गिरोह के उन सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी जो इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
Jind News Today: शराब ठेके के सेल्समैन गन प्वाइंट के पर लूट
Hisar News Today: हिसार में देर रात लगी आग: अग्रवाल मिल स्टोर में लगी आग
हरियाणा के बजट में मुख्यमंत्री ने हिसार व भिवानी जिले के लोगों के लिए खोला सौगातों का पिटारा