Accident on Jind Kaithal road: Bike rider dies due to collision with pickup
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/जींद : जींद कैथल मार्ग पर रविवार की शाम को एक पिकअप गाड़ी ने शाहपुर गांव के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दिए ब्यान में जाखोली निवासी रामपाल ने बताया कि ट्रक ड्राईवर का काम करता हुं । हम छ भाई है । जो हवासिंह हमारे मेरे से तीसरे न0 का है । जो मेरे भाई हवासिंह पर तीन बच्चे है । 2 लडकी और एक लडका जो जोगेन्द्र है । सभी शादीशुदा है । जो कल दिनांक 19.05.2024 को समय करीब 08.30 बजे मेरा भतीजा जोगेन्द्र जीन्द से जाखोली गांव मे अपने मोटरसाईकिल हिरो स्पलैन्डर न0 HR08AA-6303 पर आ रहा था । जो मेरा भतीजा जब गांव शाहपुर से निकला तो सामने से एक गाडी महीन्द्रा पिकअप न0 HR61B-8565 आई जिसका ड्राईवर सामने से बडी तेज रफतार गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया ।
जिसने मेरे भतीजे जोगेन्द्र की मोटरसाईकिल मे सीधी टक्कर मारी और मौके से भाग गया । जो कुछ राहगीरो ने मेरे भतीजे जोगेन्द्र का कन्डेला CHC कन्डेला दाखिल करवाया जहां से उसको PGIMS रोहतक का रैफर कर दिया । जो राहगीरो ने मुझे गाडी पिकअप का न0 बताया था । जो पिकअप गाडी के नाम पता ना मालुम चालक ने मेरे भतीजे का एक्सीडैंट किया जो आज दौराने ईलाज मेरे भतीजे जोगेन्द्र की मौत हो गई । जो पिकअप गाडी न0 HR61B-8565 के चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जावे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा,
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
हांसी में रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत,
हिसार में पहले पति ने विवाहिता की चाकू मारकर की हत्या, करीब 15दिन पहले गांव के ही युवक से किया था अंतरजातीय विवाह,
हिसार आने की सोच रहे हो तो सावधान: कहीं अमित शाह की रैली के जाम में ना फंस जाएं, पढ़े पुलिस की एडवाइजरी ,
Hansi News Today: स्कूटी सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर लाठी-डंडों से हमला ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.