जींद के नजदीकी गांव में बाल विवाह रुकवाया : हिसार जिले के गांव से गई थी नाबालिक लड़की को ब्याह ने बारात ; बिना दुल्हन के बैरिंंग लौटी बारात

0 minutes, 6 seconds Read

 Child marriage stopped in village near Jind

Screenshot_2024_0111_075148 जींद के नजदीकी गांव में बाल विवाह रुकवाया : हिसार जिले के गांव से गई थी नाबालिक लड़की को ब्याह ने बारात ; बिना दुल्हन के बैरिंंग लौटी बारात
नाबालिग लड़की की शादी में कार्रवाई करती बाल संरक्षण की टीम। 

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले में  बाल विवाह का एक और मामला संज्ञान में आया है। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की सतर्कता से नाबालिग शादी की सूचना मिलते हैं गांव में पहुंची टीम ने जब लड़की के परिजनों से उसके जन्म से  संबंधित कागजात मांगे तो वह बालिक होने का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाए। इस प्रकार भाई करते हुए टीम ने नाबालिग लड़की की शादी को रूकवा दिया गया। 

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि जिले के जलालपुर कलां में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है और लडकी की बारात कुम्भा जिला हिसार से आएगी। इस पर कार्यवाही करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, सिपाही ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, महिला सिपाही आरती, नीलम टीम के साथ मौके पर विवाह स्थल पर पहुंचे।

 जब टीम ने लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबिन्धत कागजात मांगे तो परजिनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और शादी न होने की बात कही लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग दो घंटे के बाद जो सबूत दिखाए उसमें लड़की की उम्र 17 वर्ष मिली। इस पर उसके परिजनों ने बताया कि लड़की के माता-पिता अनपढ हैं जोकि ज्यादातर बीमार रहते हैं और उसे किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। 

टीम के द्वारा लड़की के परिजनों को समझाया गया कि आपकी लड़की नाबालिग है। इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इसके बावजूद भी अगर आप नाबालिग की शादी करते हैं तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थिगत कर दिया गया और परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित ब्यान दिये कि वह कानून की पालना करेंगे तथा लडकी के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगें।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

जींद के नजदीकी गांव में दो पक्षों में चली गोली : गली से जा रही तीन महिलाओं को लगे गोलियों के छर्रे  

मां भाई की हत्या के मामले में बेटा व पड़ोसी बयान से मुकरे ; पुलिस की ठोस कार्रवाई पर मां-बेटे के हत्यारों को उम्रकैद

जींद के नजदीकी गांव में बाल विवाह रुकवाया : हिसार जिले के गांव से गई थी नाबालिक लड़की को ब्याह ने बारात ; बिना दुल्हन के बैरिंंग लौटी बारात

घरों के बाहर बिजली के मीटर निकलने को लेकर हैबतपुर में ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीओ को लिखा पत्र

हिसार में दुकानदार और पुलिस कर्मी खुलेआम सड़क पर भिड़े ; विडियो वायरल

मिट्टी उठाने वालों का प्रदर्शन : पुरानी कहावत अनतोली मिट्टी हुई….

प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव,  प्रेमिका फरार

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading