jind news today District councilor representative Ajmer Rajana car set on fire, threat to fire
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज जींद : रजाना कलां गांव के पूर्व सरपंच एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि जसमेर सैनी की गाड़ी पर तेल छिड़ककर आग लगाने, घर के बाहर फायरिंग कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रजाना कलां के पूर्व सरपंच ने गांव के ही दो नामजद व अन्य के खिलाफ शिकायत पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रजाना कलां के पूर्व सरपंच जसमेर सैनी ने बताया कि 18 जनवरी शाम को लगभग 7 बजे हर रोज की भांति गाड़ी घर के सामने गली में खड़ी कर अंदर घर चला गया था। खाना खाने के बाद मकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया।
अजमेर रजाना ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे किसी व्यक्ति द्वारा मकान का दरवाजा पीटने की आवाज सुनाई दी। जब मकान के ऊपर बने कमरे से बाहर निकलकर देखा कि तीन व्यक्ति नीचे गली में खड़े होकर अपशब्द बोल रहे थे। इनमें गांव का ही अनिल व जगदीश के अलावा तीसरे का मुंह ढका होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि तीनों गाली देते हुए बाहर निक्ल तेरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे।
उक्त तीनों लोगों ने कैन में लेकर आए तेल को गाड़ी पर डालकर देखते ही देखते आग लगा दी और हवाई फायरिंग भी की। गाड़ी जलाने व फायरिंग करने के बाद परिवार व आसपास पास के लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
Latest News Jind: जींद की राजनीतिक पिच पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक
निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार
मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार
All India inter University women football championship
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.