जाट कॉलेज हिसार में पढ़ने वाले छात्रों के मोबाइल फोन, नगदी का बैग चोरी, चोरी करने वाला छात्र सीसीटीवी कैमरे में कैद

0 minutes, 12 seconds Read

Mobile phones and cash bags of students studying in Jat College Hisar stolen

FB_IMG_1715566779050 जाट कॉलेज हिसार में पढ़ने वाले छात्रों के मोबाइल फोन, नगदी का बैग चोरी, चोरी करने वाला छात्र सीसीटीवी कैमरे में कैद
Jat College Hisar main gate.

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: जाट कॉलेज हिसार ( Jat college Hisar) में परीक्षा के दौरान एक छात्र अपने ही सहपाठियों का बैग चोरी करके ले जाने का मामला सामने आया है। उस समय बी.ए. फाईनल का हिन्दी ( BA Final Hindi Exam) का पेपर चल रहा था। बैग में कई छात्रों के मोबाइल व नकदी थी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता के सहपाठी पवन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता छात्र संदीप कुमार ने बताया कि वो भिवानी जिले के गांव गोकुलपुरा का रहने वाला है हिसार के जाट कॉलेज में पढता हूं। शनिवार को मेरा बी.ए. फाइनल इयर का हिन्दी का पेपर था। मेरे दोस्त दीपक निवासी सूंडावास, प्रदीप कुमार और राहुल निवासी गामड़ा ने भी मेरे बैग अपने फोन व पैसे रख दिए। बैग में मेरे 6 हजार रुपए भी थे। हमने जाट कॉलेज के अंदर बरामदे के बाहर बैग रखा था। बाद में हम पेपर देकर आए। हमने देखा तो बैग गायब था। कुछ देर बाद रिंकी निवासी गांव मुकलान ने भी बताया कि मेरे बैग से मेरा पैन ड्राइव, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1300 रुपए चोरी हो गए हैं। 

वहीं नारनौंद क्षेत्र के गांव गामड़ा निवासी छात्र राहुल ने बताया कि मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। फिर मैंने व मेरे साथियों ने कॉलेज के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज चैक की तो सामने आया कि उनकी ही क्लास में पढ़ने वाला छात्र गंगवा निवासी पवन मेरा बैग चोरी करके ले जाता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दी तो अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें:-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading