जांडली खुर्द के युवक युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज मामला, युवक के घर में लगाई आग

0 minutes, 29 seconds Read

 Inter-caste love marriage case of boy and girl from Jandali Khurd, love marriage boy house set on fire

युवक के घर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख

FB_IMG_1701785525841 जांडली खुर्द के युवक युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज मामला, युवक के घर में लगाई आग

हरियाणा न्यूज टूडे। 

भूना : फतेहाबाद जिले के जांडलीखुर्द गांव में एक युवक-युवती के अंतर्जातीय लव मैरजि मामले में युवक के घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिसके कारण चारपाई व कुछ सामान जलकर राख हो गया। परंतु मौके पर दो गैस सिलेंडर में आग नहीं लगने के कारण विस्फोट होने बच गया। पीड़ित रोहताश कुमार का आरोप है कि घर को गैस सिलेंडर में आग लगाकर उड़ने के उद्देश्य से शरारती तत्वों ने अंजाम दिया। लेकिन वारदात के बाद आरोपी जल्दबाजी में घर से बाहर निकल गए। इसलिए गैस सिलेंडरो में आग लगने से बाल बाल बच गई।

 पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना का निरीक्षण किया। हालांकि पुलिस ने युवक के परजिनों पर हमला करने के मामले में 14 नामति व 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147,149,323,341,506,3 54बी, 294 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करके दो महिलाओं सहित आठ नामजद लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जांडलीखुर्द गांव से 15 फरवरी की रात्रि को अनिल कुमार व रीतू घर से भाग गए थे। अनिल कुमार गांव में करियाना की दुकान चलाता था और रितु पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता ने 17 फरवरी को पुलिस थाना भूना में शिकायत देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया करवाया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करके 28 फरवरी को रितु व अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया और माननीय न्यायालय फतेहाबाद में 164 के बयान दर्ज करवाए।

परंतु न्यायालय में युवती ने बताया कि वह अनिल कुमार के साथ रहना चाहती है और उसके साथ उसने लव मैरजि कर ली है। युवती ने अपने मां- बाप के साथ जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया था। लेकिन 28 मार्च को युवक अनील कुमार के पिता जय किशन व भाई रोहताश ने पुलिस के साथ अपने घर में पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया था महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें और कपड़े फाड़ दिए थे। एसएचओ ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया था। मगर लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी थी।

 क्या कहती है जांच अधिकारी

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर सुलोचना देवी ने बताया कि जांडलीखुर्द में लव मैरजि करने वाले युवक के भाई ने बताया कि उनके घर मे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है। घर में काफी सामान जल गया है और कुछ चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव के युवक व युवती के प्रेम विवाह करने से लड़की पक्ष के लोगों ने 28 मार्च को युवक पक्ष की महिलाओं व अन्य लोगों के साथ मारपीट की थी। उपरोक्त मुकदमे में आठ लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

अन्य जिलों की खबरें पढ़ने के लिए नीचे जिला वार पेज के लिंक दिए गए हैं उन लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें:_

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading