Electricity employees stopped from working in Jasiya village, case filed against three
हरियाणा न्यूज/रोहतक: बिजली कर्मचारियों को काम करने से रोका तो अधिकारियों ने सदर थाना पुलिस में शिकायत देकर तीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। यह मामला विद्युत के उपखंड अधिकारी के शिकायत पर दर्ज हुआ।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि जसिया के 132 केवी सब स्टेशन पर 33 केवी की लाइन पर कंडक्टर बदलने का काम चल रहा था। कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी लगाए जा रह थे। उपखंड अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत में कहा कि उनका गांव में काम चल रहा है। जसिया गांव के हर्ष, ढिल्लू और सुरेंद्र ने पहले तो काम रोक दिया और इसके बाद एक खंभे को भी तोड़ दिया। मना करने पर अभद्रता की गई और उसके बाद से काम शुरू नहीं हो पाया है।
एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, निगम की संपत्ति को क्षति करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:-
तिलियार लेक रोहतक के कर्मचारियों से मारपीट, मामला दर्ज ,
बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी,
गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार,
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,
45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.