जयप्रकाश की जीत पर नारनौंद व उकलाना में बांटे लड्डू, पूर्व विधायक बोले विधानसभा चुनाव में भी जीतेगी कांग्रेस

0 minutes, 14 seconds Read

 Laddus distributed in Narnaund on victory of Jayaprakash, former MLA said Congress will win the assembly elections too

01 जयप्रकाश की जीत पर नारनौंद व उकलाना में बांटे लड्डू, पूर्व विधायक बोले विधानसभा चुनाव में भी जीतेगी कांग्रेस
कस्बे की अनाज मंडी में लड्डू बात कर खुशियां मनाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता। 

हरियाणा न्यूज/नारनौंद : हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने जीत हासिल करके इतिहास रचने का काम किया है। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उक्त शब्द कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक प्रो रामभगत व डॉ राजवीर मोर ने कस्बे की अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाटकर खुशियां मनाई। 
Photo_1717674065066 जयप्रकाश की जीत पर नारनौंद व उकलाना में बांटे लड्डू, पूर्व विधायक बोले विधानसभा चुनाव में भी जीतेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों के अनुरूप जयप्रकाश को अपना प्रत्याशी घोषित किया और कार्यकर्ताओंने पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा और जीत हसिल की। लोकसभा में आने वाली सभी विधानसभाओं में काफी सराहनीय प्रदर्शन किया। नारनौंद विधानसभा में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में भी यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होगी। लोगों ने भाजपा पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। भाजपा ने लोगों को जातिवाद के नाम पर बांटने का काम किया है। अग्निवीर और कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। 
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों को दिल्ली के बाहर ही रोकना लोकतंत्र की हत्या करने का काम था। जबकि किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली में जाना चाहते थे। भाजपा किसान और मजदूर विरोधी है जोकि पूंजी पतियों को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। देश की जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है। इस अवसर पर डॉक्टर राजवीर मोर, पूर्व सरपंच जसमेर लोहान, सत्यवान दुहन, कृष्ण मोठ,रामफल लोहान, मास्टर सतबीर, शिल्लू लोहान, बिट्टू लोहान, मास्टर योगेंद्र, शमशेर कुकन इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे। 
कांग्रेस की जीत पर राजेश बंसल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाटे लड्डू 
उकलाना  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर पालिका उकलना के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश बंसल के नेतृत्व में उकलाना गांव में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में सिरसा से कुमारी शैलजा एवं हिसार से जयप्रकाश की जीत पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। यह कार्यक्रम भजन जलेबी वाला के आवास पर हुआ जहां डीजे आदि बजाकर खुशियां मनाएं  इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष समीर इंदौरा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह नागर भजन जलेबी वाला, अर्जुन सिंह, जितेंद्र छल्ला, कुलदीप सिंह  राजू तूर  आदि अनेक लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:-
हरियाणा में चल रही भाजपा विरोधी लहर, विधानसभा में होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक अनूप धानक के बूथ पर नैना चौटाला को मिले इतने वोट
सिरसा में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, एक झुलसा,
ELECTION TO Hisar PARLIAMENT CONSTITUENCY Narnaund Result : हिसार लोकसभा के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, देखें लिस्ट बूथ के हिसाब से
सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा को किस विधानसभा से कितने वोट मिले, पूरी डिटेल के साथ देखें
सोनीपत लोकसभा सीट पर मतगणना रोकने को लेकर हंगामे के बीच कांग्रेस प्रत्याशी जीते: रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा 3 तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते,
JP won Hisar Lok Sabha election : जेपी ने जीता हिसार लोकसभा चुनाव; रणजीत सिंह मतगणना छोड़ बीच में निकले, कैप्टन व कुलदीप बिश्रोई के गढ़ में भी जेपी की सेंधमारी

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading