Auspicious time for weddings in January, February and March: Shehnai will sound again: Know the auspicious time for marriage
हरियाणा न्यूज विशेष : एक माह के इंतजार के बाद फिर से शादी समारोह का सीजन शुरू हो गया है। जनवरी माह में सात विवाह के शुभ मुहुर्त हैं। जिसके चलते बाजार में खरीददारी को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई। दुकानदारों को भी उम्मीद है कि एक माह से मंदी की मार के बाद बाजार फिर से ग्राहकों से गुलजार हो जाएगा और जनवरी से अप्रैल माह तक शादी के शुभ मुहुर्त हैं। इस बार साल की शुरूआत में ही जनवरी में सात, फरवरी में 11, मार्च में 10 तो अप्रैल में पांच विवाह के शुभ मुहुर्त हैं। पिछला सीजन नवंबर में शुरू हुआ था और 15 दिसंबर को खत्म हो गया था।
हरि एम्पोरियम के मालिक दीपक सैनी ने बताया कि शादियों के लिए लहंगों और साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। जींद के साड़ी बाजार की खासियत यह है कि यहां साड़ी और लहंगों के लिए स्पेशल बाजार हैं। साड़ी एसोसिएशन प्रधान सावर गर्ग का कहना है कि साड़ी और लहंगों में जब भी कुछ नया आता है तो वह सबसे पहले जींद पहुंचता है। जिले से प्रदेश के कई अन्य शहरों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब के शहरों तक माल पहुंचता है। इलेक्ट्रोनिक्स की 50 के करीब मुख्य दुकानें हैं, इनमें 15 के करीब बड़े शोरूम हैं। विभिन्न कंपनियों के टीवी, फ्रिज, एलसीडी, वाशिंग मशीन, लेपटाप आदि की डिमांड बढ़ रही है।
शोरूम संचालक दीपक बताते हैं कि एक माह बाद फिर से शादियों की खरीद शुरू हो गई हैं। टीवी की जगह एलइडी ली जा रही है। बाजार में 32 इंच से 80 इंच तक की एलइडी साढ़े सात हजार से डेढ़ लाख रुपये तक मिल रही है। आटोमेटिक वाशिंग मशीन लोगों को लुभा रही हैं। सिंगल के साथ डबल डोर फ्रिज चलन में है जोकि साढ़े छह हजार से 70 हजार तक की रेंज में हैं।
सर्राफा बाजार भी गुलजार
जींद के सर्राफा बाजार की प्रदेश व बाहर के क्षेत्रों में अच्छी-खासी पहचान है। हिसार, कैथल, गुहला चीका, खनौरी जैसे प्रदेश के अनेक क्षेत्रों के अलावा पंजाब व दिल्ली में भी जींद में तैयार होने वाले स्पेशल सोने के आभूषणों की अछी-खासी डिमांड है। पचास के दशक से जींद का सर्राफा बाजार अपनी पहचान बनाए हुए है। इस समय जींद के सर्राफा बाजार में छोटी-बड़ी 200 दुकानें हैं। हर दिन यहां लाखों का कारोबार है।
ये रहेंगे शुभ मुहुर्त
• जनवरी माह के शुभ मुहुर्त : 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31
• फरवरी 2023 विवाह मुहूर्त 4, 6, 7,8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29
• मार्च: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12
• अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22 अप्रैल ।
इसके बाद मई और जून में कोई भी विवाह का शुभ मुहुर्त नहीं है। नौ जुलाई को विवाह का शुभ मुहुर्त होगा।
खरमास समाप्त होने के चलते शुभ मुहुर्त शुरू : नवीन शास्त्री
जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो चुका है और इसके साथ ही एक बार भी शादी का सीजन लौट आया है। शादी, विवाह के साथ ही ग्रह प्रवेश, जनेऊ, मुंडन जैसे शुभ कार्य भी शुरू हो गए हैं।
नोट : हरियाणा न्यूज के लिए प्रत्येक सेंटर से रिपोर्टर चाहिए, संपर्क करें 9896344320 Surender Sodhi
हरियाणा न्यूज पर खबर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर
Haryana Fog Becomes Accident News : कोहरा बना जानलेवा : छह हादसों में चार की मौत, चार घायल
Haryana News Today : जींद पानीपत मार्ग पर सड़क हादसा ; सड़क हादसे में हिसार जिले के व्यक्ति की मौत
Share this content: