जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा / Haryana News Today

जजपा को फिर झटका, रामकुमार गौतम ने खोले पते, दुष्यंत पर साधा निशाना, वोटरों को ईशारा

0 minutes, 10 seconds Read

Shock to JJP again, Ramkumar Gautam opens up

विधायक राजकुमार गौतम पत्रकारों से बातचीत करते हुए।

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पहली बार पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि काफी समय से उनके समर्थकों के फोन आ रहे हैं कि हमें किस उम्मीदवार को वोट देना है। इसलिए अब चुनाव में कम समय बच गया है। इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है। इसलिए लोग अपने  विवेक से जिस उम्मीदवार को चाहते हैं उनको वोट करें। वो खुले तौर पर अपनी तरफ से किसी को वोट देने के लिए नहीं कहेंगे। 

विधायक गौतम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला पर शुरूआत में तो नरमी दिखाई, लेकिन अंत में कहा कि देश में ऐसा गुलाम करने वाला कानून है कि अच्छे आदमी भी निकमों की बातों ेमें आकर फंस जाते हैं और वो पार्टी को बीच में न हीं छोड़ सकते। उन्होंने किसान आंदोलन का भी जिक्र करते हुए कहा कि मुझे कोई तकलीफ नहीं है जिसका जहां चाहें वहां पर वोट दें।  

भगाना में फुटबॉल प्रतियोगिता कब से है।

रामकुमार गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की तारीफों के पुल बांधें और कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बहुत अच्छे आदमी हैं। लेकिन ये चुनाव प्रदेश की सरकार चुनने का चुनाव नहीं है ये चुनाव देश  के प्रधानमंत्री चुनाव करने का चुनाव है। इसलिए जिस भी लोकसभा सीट पर उनके समर्थकों को जो उम्मीदवार अच्छा लगे उसको वोट दें। अगर प्रदेश की सरकार चुनने का समय होता तो वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा का खुले मंच से समर्थन करते। 

उन्होंने कहा कि वो शुरू से ही किसानों के समर्थन में खड़े हैं, किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं, क्योंकि किसान देश का पेट भरता है तो उसके नौजवान बेटे देश की सीमाओं पर रक्षा करते हैं। जिससे हम चैंन की  नींद ले रहे हैं। 

उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान राममंदिर,  कश्मीर से धारा 370 हटाने सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए कार्यो का भी जिक्र किया। लेकिन उन्होंने एक बार भी ये नहीं किया कि भाजपा को वोट दें। परंंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन्हें देश का गद्दार करार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल न े सीएए का विरोध किया और देश हित पर बनी फिल्म का भी जिक्र करते हुए  निशाना साधा।  

ये खबरें भी पढ़ें:-

रोहित हत्याकांड में नहीं जुड़ रही कड़ियां, पुलिस खंगाल रही अब प्रेम प्रसंग एंगल,

हिसार के ऋषि नगर में छात्रों पर हमला, दूसरी मंजिल से नीचे कूदे तीन छात्र, अलग-अलग गांव के छात्र कमरा लेकर कर रहे हैं पढ़ाई ,
Hansi News Today: खेलते हुए बच्चे के सिर में घुसी पंखे की पंखुड़ियां ,
हिसार से गुजरने वाली कैंसिल ट्रेनें बहाल
हांसी-महम-रोहतक रेल लाइन पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन
Jind News Today : कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, पति की मौेत के बाद देवर किया था करेपा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
15 तोला सोना चोरी, चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,



Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading