Eighth accused arrested after two months in stabbing murder case in Hisar
सूरज की छुरी घोंपकर हत्या के मामले में हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : सूर्य नगर चौकी पुलिस ने सूर्य नगर हिसार ( Surya Nagar Hisar ) निवासी सूरज की हत्या मामले में आठवें आरोपी सूर्य नगर हिसार निवासी सुमित उर्फ बुगल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अब तक आठ आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। Surya Nagar Hisar murder case
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक करमजीत ने बताया कि उपरोक्त आरोपी सुमित उर्फ बुगल 9 अक्टूबर को सूर्य नगर फाटक के पास हुए लड़ाई झगड़े की वारदात में शामिल था। जिस झगड़े में लगी चोटों के कारण सूर्य नगर निवासी सूरज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Suraj murder case in Hisar
उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर को धरमबीर वासी सूर्यनगर ने लड़ाई झगड़े के दौरान उसके बेटे सूरज की हत्या किए जाने के बारे में शिकायत दी थी। Hisar police ko दी गई शिकायत में उसने बताया कि इसके लड़के सूरज की 8 अक्टूबर को इनके पड़ोसी हिमांशु के साथ लड़ाई हो गई थी। जिसमें सूरज की मौत हो गई थी। Haryana news Hisar
दिनांक 09.10.2023 को इसका बेटा सूरज अपने दोस्त रोहित व कर्ण के साथ सूर्य नगर फाटक ( Surya Nagar railway crossing ) के पास खड़ा था। उसी समय सूर्य नगर की तरफ से इनकी ही कालोनी निवासी हिमांशु, वंश व कई अन्य व्यक्तियों ने हथियारों सहित पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए सूरज व उसके दोस्तो पर हमला कर दिया। और वंश ने इसके बेटे सूरज की छाती के छुरी से वार किया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सूरज की मृत्यु हो गई। दी गई शिकायत पर HTM police station Hisar में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। Hisar Haryana news
ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
लिंक : हरियाणा न्यूज पर टच करें
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.