Despite holidays, classes were being held in the school, CM Flying raided the school
Haryana News Hansi : हिसार सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ठंड को देखते हुए सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियों की हुई हैं। उसके बावजूद भी कुछ निजी स्कूल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल में छात्रों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। सीएम फ्लाईंग ने हिसार के एक निजी स्कूल पर छापा मारा तो वहां पर कक्षा लगी हुई पाई गई। सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को लिखित में दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंड को शिकायत मिली कि सरकार के आदेशों के बावजूद भी हिसार के न्यू मॉडल टाऊन एरिया में जागृति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कक्षाएं लगाई जा रही हैं और इस समय स्कूल में काफी संख्या में छात्र मौजूद हैं। शिकायत मिलते ही एक टीम का गठन कर स्कूल में छापेमारी की गई। जब टीम ने जागृति स्कूल में विद्यार्थियों की कक्षा लग रही थी और शिक्षक उनको पढ़ाते हुए मिले। सीएम फ्लाइंग टीम नै पहले शिक्षकों से पूछताछ की और छात्रों से भी कक्षा लगाने के बारे में जानकारी हासिल की। उस समय स्कूल में मैनेजमेंट से कोई भी स्कूल में मौजूद नहीं था।
इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर स्कूल से रवाना हो गई। हालांकि, कुछ देर के बाद ही छात्रों को वापस भेज दिया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कक्षा में कमजोर छात्रों को ही परीक्षा की तैयारी के लिए बुलाया गया था। छापेमारी के दौरान स्कूल में दसवीं कक्षा के करीब 43 छात्र पाए गए। इनमें 20 छात्र और 23 छात्राएं शामिल थी।
इस संबंध में स्कूल के सैकेटरी अजीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो छात्र बोर्ड की कक्षा में हैं और उनका स्लेबस अधूरा है केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए बुलाया हुआ था। ताकि वो भी अपनी कक्षा के अन्य छात्रों की भांति परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें। जब स्कूल में कक्षा लगी हुई थी तो सीएम फ्लाइंग आ गई। इसके बाद छात्रों को घर भेज दिया था।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि सरकारी के आदेशों के मुताबिक कोई भी स्कूल बोर्ड की कक्षाएं भी नहीं लगा सकता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने छुट्टियां की हुई हैं। लेकिन जागृति स्कूल में कक्षाएं नहीं लग सकती। अगर किसी निजी स्कूल में कक्षा लग रही है तो गलत है। हमारे पास स्कूल की कोई शिकायत नहीं आई है।
ये खबरें भी पढ़ें :
हांसी में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.