Police revelation in Chhichhdana sarpanch murder case: four arrested including father and son
सरपंच प्रत्याशी के भाई, उसके बेटे व भतीजों ने रची थी साजिश
हरियाणा न्यूज गोहाना : गांव छिछड़ाना के सरपंच राजेश उर्फ राजू के हत्याकांड में बरोदा थाना की पुलिस ने चार षड्यंत्रकारी आरोपितों को गिरफ्तार किया। सरपंच की हत्या का षड्यंत्र पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी दलबीर के भाई राजेश उर्फ बाबा और उसके परिजनों ने रचा था।
पुलिस ने आरोपित राजेश उर्फ बाबा, उसके बेटे और उसके दो भतीजों को गिरफ्तार किया। वीरवार को आरोपितों का अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें अदालत के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्य आरोपित साहिल फरार है, जो राजेश का बेटा है।
गांव छिछड़ाना के सरपंच राजेश उर्फ राजू की 11 दिसंबर को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वे खेत में जा रहे थे और रास्ते में हमलावरों ने ताबड़तोड़. गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। सरपंच के बेटे मंजीत की शिकायत पर गांव छिछड़ाना गांव के राजेश उर्फ बाबा पुत्र बस्ती राम, उसके बेटे और भतीजों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। बाबा के भाई दलबीर पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी थे, जिनकी मतदान से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को गोलियां मारकर हत्या कर गई थी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया था। तब सरपंच राजेश उर्फ राजू पर दलबीर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था।
मंजीत ने आरोप लगाया था कि उसी रंजिश में उसके सरपंच पिता की हत्या की गई। बरोदा थाना पुलिस ने गुरुवार को राजेश उर्फ बाबा, उसके बेटे सागर, दलबीर के बेटे राहुल और शिवम को गिरफ्तार किया। इन्हीं चारों ने सरपंच राजेश उर्फ राजू की हत्या के लिए षड्यंत्र रचा था। मुख्य आरोपित राजेश उर्फ बाबा का बेटा साहिल है जो फरार है। पुलिस ने षड्यंत्रकारी आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर दो दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Share this content: