घर के बाहर तेजधार हथियारों से निर्दयता से काटा युवक , मौत

Young man brutally cut with sharp weapons outside his house

यूपी के बदमाशों ने की हरियाणा के युवक की हत्या

WhatsApp%20Image%202023-12-30%20at%2011.05.59%20AM घर के बाहर तेजधार हथियारों से निर्दयता से काटा युवक , मौत
Karnal Murder News photo

हरियाणा न्यूज करनाल : हरियाणा के करनाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाश एक युवक को घर से घसीटते हुए गली में ले आए और निर्दयता से तेजधार हथियारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

WhatsApp%20Image%202023-12-30%20at%2011.06.00%20AM घर के बाहर तेजधार हथियारों से निर्दयता से काटा युवक , मौत
Young man brutally cut

प्राइवेट पार्ट व अन्य जगहों  पर किए वार

मिल रही जानकारी के मुताबिक करनाल के फूसगढ़ रोड़ स्थित उत्तम नगर में एक घर में शुक्रवार की देर रात्री करीब 15 बदमाश घुस गए और वहां पर लाठी डंडों से तोडफ़ोड़ कर घर में मौजूद 35 वर्षीय सोनू को घसीटते हुए घर के बाहर ले आए और वहां पर तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने सोनू के सिर व गुप्तांग पर वार किए और उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए। जिसके कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। 

काफी समय से मिल रही थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं की कोई कारवाई

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के बागपत का एक व्यक्ति पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकी दे रहा था और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की और देर रात्रि लाठी, डंडों, गंडासी, कुल्हाड़ी और चाकू सहित पिस्टल लहराते हुए उनके घर में घुस कर तोडफ़ोड़ करते हुए सोनू की निर्दयता तरीके से काटकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि सोनू के शरीर पर बदमाशों ने करीब 10 से 12 वार कर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ डीएसपी

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी तो डीएसपी नायब सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगालने में जुट गए। 

WhatsApp%20Image%202023-12-30%20at%2011.06.00%20AM%20(1) घर के बाहर तेजधार हथियारों से निर्दयता से काटा युवक , मौत
Haryana Murder news Today in Hindi

सबूत जुटाने में लगी है पुलिस – डीएसपी

इस संबंध में डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के ब्यान के आधार पर आगामी कारवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Haryana News Today

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading