घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0 minutes, 11 seconds Read

 Wife murdered due to domestic discord in Kahanour village

Screenshot_2023_1207_054655 घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा न्यूज/रोहतक : कलानौर थाना के अंतर्गत गांव कहानौर में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस द्वारा सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी मौके पर पंहुचे और इस बारे में जांच पड़ताल की। 

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह करीब ग्यारह बजे गांव कहानौर निवासी सुनील ने अपनी पत्नी अन्नू की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना का पता उस वक्त लगा जब पडोस में रहने वाली एक महिला सुनील के घर गई तो उसने देखा कि अन्नू का शव पड़ा है। 

यह देखकर महिला ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस बारे में मौके पर उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की और उनके ब्यान दर्ज किए। पुलिस द्वारा सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बताया कि सुनील घर पर कलह रखता था और इससे पहले भी सुनील ने कई बार अन्नू के साथ मारपीट भी की है। एफएसएल की टीम व डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया। 

कलानौर थाना प्रभारी देशराज ने बताय 19 घटना के बाद से ही आरोपी फरार ह और उसकी तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि बीती रात भी सुनील ने अन्नू के साथ झगडा कर कर उसके साथ मारपीट की है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

ये खबरें भी पढ़ें :- 

Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll Results LIVE: India’s Biggest Election Coverage.. #livehindinews,

HSSC jobs को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार ,
हरियाणा में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ  केस  दर्ज, एएसपी करेंगी जांच,

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज,

पीने के पानी को लेकर हांसी में ग्रामीण महिलाओं का प्रदर्शन,
सरकारी स्कूल के अध्यापक ने छात्रों को ऐसा दिया होमवर्क, छात्रों के अभिभावकों सहित देखने वाले सब हैरान ,
हांसी में लगी आग: नेशनल हाईवे किनारे झुग्गियों में लगी आग, आग में एक बच्ची सहित दो झुलसे, कई पशु जिंदा जले,
पीने के पानी को लेकर प्रदर्शन,रामायण गांव में पेयजल किल्लत को लेकर जल घर में महिलाओं ने फोड़े खाली मटके
हाईकोर्ट के फैसले का HSSC jobs पर असर: टीजीटी के 7471 पदों का रिजल्ट जारी हो सकेगा, ग्रुप डी की भर्ती में चयनित उम्मीदवारों असर ,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading