person who defamed the state in the name of Green Brigade is asking for votes from the public: Ranjit Singh
केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर कदम पर की किसानों की सहायता, बनाई नीतियां-
![]() |
हांसी में जनसभा करते पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह । |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
रणजीत सिंह ने हांसी विधायक विनोद भयाणा के साथ कार्यकर्ताओं संग बैठक की एवं क्षेत्र के गांवों का दौरा करके जनता से हालचाल जाना और कहा कि देश की खुशहाली व तरक्की भाजपा शासन में ही संभव है। हमारा देश कृषि प्रधान है और इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने किसान वर्ग की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं चलाई, जिनका किसानों को फायदा हुआ। यही नहीं, जब भी प्राकृतिक आपदा आई तो सरकार ने किसानों का आगे बढ़कर साथ दिया और करोड़ों रुपये का मुआवजा देकर किसानों के आंसू पोंछे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहितों को तरजीह देनेे वाली सरकार है, भाजपा के बिना देश की तरक्की व खुशहाली की उम्मीद नहीं की जा सकती।
भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने तेज किया जनसंपर्क, हांसी बवानीखेड़ी में मांगे वोट
![]() |
बवानीखेड़ा में कार्यक्रमों में शामिल होते रणजीत सिंह। |
बवानीखेड़ा विधायक एवं मंत्री विशम्बर वाल्मीकि के साथ बवानीखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी रणनीति तय की। इसके बाद उन्होंने गांवों का दौरा कियाा। दौरे के दौरान भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो जयप्रकाश को यहां फंसा दिया। उन्होंने कहा कि ग्रीन ब्रिगेड के नाम से चौ. देवीलाल व पूरे हरियाणा को बदनाम करने वाला व्यक्ति आज वोट मांग रहा है, जो शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी दलों का देशहित के लिए कोई लक्ष्य नहीं है। इनका लक्ष्य केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना व देश के विकास को बाधित करना है, जिसे देश की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होेंने जनता से अपील की कि वह कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें और देशहित में भाजपा को वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं। रणजीत सिंह ने विश्वास दिलाया कि जीत के बाद वे क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेेन्द्र सपड़ा ने बताया कि दौरे के दौरान रणजीत सिंह के नेतृत्व में अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उनके साथ मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, लोकसभा सह संयोजक एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, गायत्री यादव, विधानसभा संयोजक कमल सिंह परमार, अशोक कनौजिया, जगदीश भाटिया, लोकसभा सह मीडिया प्रभारी सुंदर अत्री, अशोक ढालिया, मनजीत जांगड़ा, अनिल जोगी, नरेन्द्र मलिक, उमेश भारद्वाज, विजय शर्मा, अशोक खिलेरी, योगेन्द्र जांगड़ा, राजू फौजी, जगदंबा मेहता, ज्ञान गुलाटी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेतागण अपनी सीट बेल्ट बांध लें, चुनावी जहाज उडऩे को तैयार है,
Haryana News Today: कांग्रेस ने फूंका सांसद प्रज्ज्वल रेड्डी का पुतला, प्रदर्शन करके की गिरफ्तारी की मांग,
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भाजपा व चौटाला परिवार पर साधा निशाना ; जाने क्या होगा कांग्रेस उम्मीदवार जेपी ने ,
रणजीत सिंह ने भरा नामांकन, खट्टर बोले : JJP इनेलो का नहीं वजूद, कांग्रेस का सुपड़ा साफ,
कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट से भरा नामांकन पत्र,
टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्रों ने फिर रच दिया इतिहास, बाप रे बाप इतनी मैरिट ,
मजदूर दिवस पर विशेष: क्या है मजदूरों के हित, उकलाना में क्यों उड़ाई जा रही हैं मजदूरों के हितों की धज्जियां ,
जांडली खुर्द के युवक युवती के अंतर्जातीय लव मैरिज मामला, युवक के घर में लगाई आग ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.