Canal broken in Gohana: Crops submerged due to canal breaking, farmers demand compensation
हरियाणा न्यूज गोहाना : सुबह गांव माहरा के निकट रोहतक डिस्ट्रीब्यूट्री की पटरी टूट गई। इससे लगभग 80-90 एकड़ में फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों के अनुसार समय पर सफाई नहीं होने पर पटरी टूटी है जबकि अधिकारियों का कहना है कि चूहे द्वारा बिल बनाने से पटरी से पानी का रिसाव होने पर मिट्टी का कटाव होने से पटरी टूट गई। अधिकारियों ने डिस्ट्रीब्यूट्री में पानी बंद करवाकर पटरी की मुरम्मत करवाई। एक ही जगह से चौथी बार यह पटरी टूटी है।
शनिवार सुबह गांव माहरा के किसान खेतों में गए। सुबह लगभग साढ़े 6 बजे किसानों ने डिस्ट्रीब्यूट्री की पटरी टूटी हुई देखी और खेतों में पानी बह रहा था। किसानों द्वारा सूचना देने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हैड से पानी को बंद करवाया। पुलिस मौके पर पहुंची। मशीनें मंगवा कर मुरम्मत करवाई गई।
किसानों के अनुसार डिस्ट्रीब्यूट्री की समय पर सफाई नहीं करवाई गई है। डिस्ट्रीब्यूट्री के अंदर और पटरियों पर झाड़ियां और घास उगी हुई है। इसी जगह पर 4 साल में चौथी बार पटरी टूटी है। इससे लगभग 80 एकड़ में गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। कुछ एकड़ में गन्ने और दूसरी की फसलों में पानी भर गया। किसानों ने कहा कि जलभराव के चलते फसलों में नुक्सान होगा। इसलिए सरकार व सिंचाई विभाग को फसल में हुए नुकसान का मुआवजा देना चाहिए।
पटरी की दोपहर 3 बजे तक मुरम्मत करवा दी गई थी। जब पटरी टूटने की सूचना मिली थी तो हैड से पानी बंद करवा दिया था। दोबारा पानी छोड़ दिया गया है। पानी निकासी के लिए पंपसैट लगा दिए गए हैं। -सिंचाई विभाग के एक्स.ई.एन. पुनीत साहनी ।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.