गुरु नगरी में दिखा सेवा का अलग ही जज्बा, भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर तन्मयता से जुटी साध-संगत

0 minutes, 14 seconds Read

 different spirit of service was seen in Guru Nagri, the devotees were engaged with full concentration without worrying about the scorching heat

 सेवादारों ने डेढ़ घंटे में ही कर दिया लेंटर डालने का कार्य मुकम्मल

IMG-20240618-WA0002 गुरु नगरी में दिखा सेवा का अलग ही जज्बा, भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर तन्मयता से जुटी साध-संगत
मुख्य द्वार की छत डालने की सेवा करती साध-संगत।

हरियाणा न्यूज/ओढां, राजू

 पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम में बन रहे मुख्य द्वार की छत का मंगलवार को लेंटर डाला गया। इस सेवा में ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के अलावा दारेवाला व चोरमार ब्लॉक से भी साध-संगत ने उत्साह के साथ भाग लिया। समस्त साध-संगत ने बेनती भजन एवं इलाही नारे के छत डालने का कार्य शुरू किया। भीषण गर्मी के बावजूद भी सेवादार एक अलग ही उत्साह के साथ पावन धरा पर सेवा में लगे रहे। देखते ही देखते मात्र डेढ़ घंटे में ही सेवादारों ने लेंटर डालने का कार्य मुक्कमल कर दिया। पावन गुरु नगरी में इस सेवा कार्य में योगदान निभाकर साध-संगत स्वयं को भाग्यशाली मान रही थी।

 ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने बताया कि इस कार्य में करीब 110 सेवादारों व 10 राजमिस्त्रियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मौजमस्तपुरा धाम में भव्य एवं अति सुंदर मुख्य द्वार का निर्माण होना है। पूज्य पिताजी ने इस गेट को अपने पावन कर कमलों से डिजाइन किया है। 25 फुट ऊंचे, 26 फुट चौड़े तथा 17 फुट लंबे इस द्वार के दोनों ओर हाथी व मोर की सुंदर चित्रकारी की जाएगी। इसके अलावा मुख्य सडक़ के साथ वाली दीवार भी आश्रम की शोभा में चार चांद लगा देगी।

 इस दीवार पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा इंसानियत हित में चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यां की तस्वीरें उकेरी गई हैं। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से पूरे आश्रम को नया रूप देने का कार्य चल रहा है। वहीं इस मौके पर मौजूद 85 मेंबर सेवादार सुरजीत इन्सां व हरदम इन्सां ने साध-संगत का जोरदार नारा लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्री जलालआणा साहिब की धरती को तीनों पातशाहियों के पावन चरणों की छोह प्राप्त है। इसलिए ये धरा साध-संगत के लिए अति पूजनीय है। 

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading