young man died after being hit by train in Gurugram
Haryana News Today : रेवाड़ी से गुरुग्राम आने वाले रेलवे ट्रैक पर गढ़ी हरसरू स्टेशन के पास बुधवार शाम 6:30 बजे एक युवक की रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से कटने से मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। उसने आत्महत्या की या फिर ट्रेन की चपेट में आया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इसके बारे में ट्रेन के लोको पायलट से पूछताछ की जाएगी।
मृतक युवक की पहचान 38 वर्षीय गढ़ी हरसरू के संजीव के रूप में की गई है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी ने बताया कि शाम 6:30 बजे के करीब रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में सवार कुछ लोगों की तरफ से कंट्रोल रूम में एक युवक के कटने की सूचना मिली थी। इस पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया।
इसके पास से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान संजीव के रूप में की गई। हालांकि अभी परिवार के लोग नहीं पहुंचे हैं। आत्महत्या या ट्रेन की चपेट में आने के बारे में अभी कुछ सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। ट्रेन के लोको पायलट से इसकी जानकारी ली जाएगी। दुर्घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.