Students protested against the government and CDLU administration regarding the anonymous letter case.
Anonymous Letter Case : पुतला फूंककर जताया रोष, सिरसा जिले से बाहर की कमेटी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग
anonymous letter case update in Haryana |
हरियाणा न्यूज सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर गुमनाम पत्र में लगाए गए 500 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर वीरवार को नेशनल कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने सीडीएलयू प्रशासन व सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि सरकार गुमनाम पत्र मामले की निष्पक्ष जांच जिले से बाहर की कमेटी गठित करे और उससे इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच कराए ताकि सच्चाई सामने आ सके। नेशनल कॉलेज के छात्रों ने कहा कि सीडीएलयू हमेशा से ही विवादों में रही है। प्रोफेसरों पर आरोप लगते रहे है। इस बार 500 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला है, तो निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विद्यार्थियों ने आक्रोश स्वरूप सरकार व यूनिवर्सिटी का पुतला फूंका।
बता दें कि पुलिस व सीडीएलयू प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर रखी है। पुलिस ने अभी तक 200 से अधिक छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। सीडीएलयू की जांच कमेटी ने भी सभी छात्राओं से कहा है कि वे कमेटी को अपने बयान दर्ज कराएं। इसके अलावा जो छात्राएं सामने नहीं सकती वे ईमेल या फोन पर भी एएसपी दीप्ति गर्ग को बयान दर्ज करा सकती हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
जींद जिले के गांव में दो पक्षों के बीच चली गोलियां : गली से जा रही तीन महिलाओं को लगे छरें
घरों के बाहर बिजली के मीटर निकलने को लेकर हैबतपुर में ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीओ को लिखा पत्र
हिसार में दुकानदार और पुलिस कर्मी खुलेआम सड़क पर भिड़े ; विडियो वायरल
मिट्टी उठाने वालों का प्रदर्शन : पुरानी कहावत अनतोली मिट्टी हुई….
प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव, प्रेमिका फरार
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.