Car thief caught by Hisar police, police priest will reveal secrets
गांव तलवंडी राणा से पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार सीआईए पुलिस ने गांव तलवंडी राणा से लोहे की चद्दरो से भरी पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में दो आरोपियों भासोर पंजाब निवासी लखविंदर और बिरान भिवानी निवासी नरेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
जांच अधिकारी मुख्य सिपाही मक्खन सिंह ने बताया कि थाना सदर हिसार में गांव तलवंडी राणा निवासी सतपाल ने 31 दिसंबर 2019 को गांव तलवंडी राणा से उसके भाई के घर के आगे से चद्दरो से भरी पिकअप गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि उसने 31 अक्टूबर 2019 को ऑटो मार्केट हिसार से आदमपुर ले जाने के लिए 20 क्विंटल लोहा चद्दर लोड की थी। शाम के समय वह अपने घर तलवंडी राणा चला गया और गाड़ी उसके भाई के घर के आगे खड़ी कर दी। अगली सुबह उसे वहा गाड़ी नही मिली।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में थाना सदर हिसार में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपियों को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Tags : Haryana news Today, Jind news, Hisar Haryana news, latest news Hansi, Narwana Murder case News Uchana Murder case
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.