गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

0 minutes, 9 seconds Read

 Three arrested in case of mobile phone theft including youth from Pabra village in case of car theft

Screenshot_2022_1214_181040 गाड़ी चोरी के मामले में पाबड़ा गांव का युवक सहित मोबाइल फोन चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार

  हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने गांव पाबड़ा से क्विड गाड़ी चोरी के मामले में आरोपित विकास उर्फ विक्की वासी पाबड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वही हिसार पुलिस में मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों ही मामलों के आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। 

   पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बरवाला में कैथल निवासी वीरेंद्र ने 20 अगस्त 2023 को गांव पाबड़ा से गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह 20 अगस्त 2023 को वह अपनी रिश्तेदारी में गांव पाबड़ा आया था। जब वह अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस जा रहा था तो पानी की बोतल लेने का लिए गाड़ी को सड़क के किनारे लगा किरयाना की दुकान पर गया। वापस आने पर उसे गाड़ी वहा नहीं मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना बरवाला में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा चुराई गई गाड़ी पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने गाड़ी रतिया, फतेहाबाद के पास से लावारिस हालत में बरामद किया। आरोपित ने गाड़ी चुराने उपरांत उसे रतिया, फतेहाबाद के पास लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया था। आरोपित विकास उर्फ विक्की को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर फतेहाबाद को जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

      हिसार थाना शहर पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों सेक्टर 9/11 हिसार निवासी सचिन और मनोहर कॉलोनी निवासी योगेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर हिसार में मसूदपुर, हांसी निवासी योगेश ने शिकायत दी कि वह सिविल अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है और 2 जून 2024 की रात को सिविल अस्पताल से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी सचिन ने 2 जून की रात में सिविल अस्पताल से मोबाइल फोन चुराया था और दूसरे आरोपी योगेश को बेच दिया। योगेश की गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने आरोपी योगेश से चोरी शुदा मोबाइल सहित 2 मोबाइल फोन और सचिन से एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी सचिन में लैपटॉप प्राडा होटल दिल्ली बायपास रोहतक से चोरी किया था। आरोपितों को पूछताछ उपरान्त अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-

बालक गांव से भैंस, सातरोड़ व हिसार से बाइक तो शाहपुर गांव में भी चोरी

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोपी दोषी करार, नारनौंद क्षेत्र के युवक को हिसार कोर्ट ने ठहराया दोषी,

45 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से की कोर्ट मैरिज, अब मामला पहुंचा पुलिस थाने ,
हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, पार्टनर के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रापर्टी नाम करने का आरोप,
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव में नाली रोकने को लेकर विवाद, महिला व उसकी सास के साथ मारपीट,
नारनौंद में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, जींद जिले के गांव में था मृतका का मायका ,
परिवार छत पर सोता रहा, चोरों ने खंगाला घर, हिसार जिले में अनेक जगहों पर लाखों की नगदी समेत धिंगताना के खेतों में भी चोरी

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading