person from Barwala was beaten to death in village Kanwari, friend accused
Haryana News Today |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: कंवारी गांव में एक अधेड़ की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को हांसी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक की पहचान बधावड़ गांव के 60 वर्षीय महावीर के रूप में हुई है।
शाम तक पुलिस महावीर की हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस के अनुसार महावीर की हत्या कंवारी गांव के ही उसके दोस्त ने की है। तोशाम से वापिस आने के बाद महावीर कंवारी गांव निवासी अपने एक दोस्त के पास रूका था। जिसके बाद शराब के नशे में दोनों में कहासुनी हो गई और उसने महावीर की हत्या कर दी।
हांसी सदर पुलिस को दी शिकायत में कंवारी गांव निवासी वजीर सिंह ने बताया कि वह गांव का चौकीदार है। बुधवार को वह लड़कियों वाले स्कूल की तरफ घूमने जा रहा था। जब दिलबाग के घर के सामने पहुंचा तो देखा कि चौक पर एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ है। उसके शरीर पर चोट के काफी निशान हैं।
महावीर अकसर घर से रहता था बाहर
महावीर के परिजनों का कहना है कि महावीर अकसर घर से बाहर रहता था। वह करीब डेढ़ महीने पहले घर से गया था। सुबह गांव के सरपंच ने उन्हें सूचना दी। इसके बाद वे परिवार के लोगों सहित हांसी आ गए। उन्होंने बताया कि महावीर के शरीर पर चोट के निशान है उसकी हत्या की गई है। महावीर के दो लड़के और एक लड़की है।
गुत्थी सुलझी: थाना प्रभारी सदर थाना प्रभारी मंदीप ने बताया कि महावीर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। कंवारी गांव निवासी उसके एक दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.