Increase in cases of suicide in summer, this side effect of scorching heat is matter of concern
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की खास खबर : आग उगलती गर्मी का एक ऐसा साइड इफेक्ट भी सामने आ रहा है जिसमें युवाओं में जान देने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आत्महत्या के इन मामलों से परिजन ही नहीं बल्कि सामाजिक तौर पर चिंता की लहर है। गर्मी में खासतौर पर किशोर और युवाओं में खो रहा धर्य आत्महत्या की ओर धकेल रहा है। आंकड़ों के अनुसार जिले में पिछले 86 दिनों में 61 लोगों ने अलग-अलग कारणों से आत्महत्या की है।
36 साल की महिला ने लगाया फंदा
17 मई को बस स्टैंड के पास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली 36 साल की महिला सुषमा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका शव घर के पास पशु बाड़े में रस्सी के से लटकता मिला था। पुलिस ने बताया था कपिल शर्मा टीटीसी में कार्यरत है और परिवार के साथ इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहता है। उनकी पत्नी सुषमा गृहिणी थी। बड़े बेटे केशव का 13 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम आया था। जिसमें उसकी कंपार्टमेंट आई थी। इस कारण सुषमा मानसिक रूप से परेशान थी।
गर्मी के मौसम में दिमाग में बनने वाले केमिकल में बदलाव आता है जिस कारण व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार आते हैं और वह आत्महत्या जैसे कदम उठाता है। ये समस्या अस्थायी है जो समय के साथ दूर हो जाती है। फिर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो पीडि़त को अपने परिजनों से बात करनी चाहिए और मनोरोग विशेषज्ञ से उपचार करवाना चाहिए।
ये है मुख्य तौर पर आत्महत्या का कारण : डा. शालू
नागरिक अस्पताल की मनोरोग काउंसलर डॉ. शालू ने बताया कि गर्मी के मौसम में व्यक्ति के मूड को कंट्रोल करने वाले केमिकल में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। वहीं नशे का सेवन करने वालों के मन में तेजी से नकारात्मक विचार आते हैं और अधिकांश लोग नशे की हालत में आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं।
हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
किसान यूनियन की कौन कौन सी चीज होने पर नहीं लगेगा टोल टैक्स, किसान नेताओं ने कर दिया बड़ा ऐलान ,
हिसार डिपो की समस्याओं पर हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक,
हिसार में हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
वीके न्यूरो केयर अस्पताल हिसार में लगी आग, एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग, मरीजों और स्टाफ में हड़कंप,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.