गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकार उठा रही सराहनीय कदम : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, जाने किस खंड के कितने लोगों को मिली सहायता राशि

0 minutes, 19 seconds Read

 BJP government is taking commendable steps to bring poor families into the mainstream

डॉ कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 800 परिवारों, डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 872 परिवारों तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना के नए 6808 पेंशन धारकों को सौंपे अधिकार प्रमाण पत्र

30%20DIPRO%20Photo%2008 गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकार उठा रही सराहनीय कदम : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, जाने किस खंड के कितने लोगों को मिली सहायता राशि
स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थी परिवारों को चैक सौंपते हुए।


हरियाणा न्यूज/हिसार, सुनील कोहाड़ :  कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए भाजपा सरकार नित नई-नई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है ताकि वे इनका लाभ उठाकर राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सके। कमल गुप्ता रविवार को स्थानीय गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उपस्थित विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र परिवारों के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। 










 सरकार ने चलाई गरीब उत्थान के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं 

30%20DIPRO%20Photo%2006 गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकार उठा रही सराहनीय कदम : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, जाने किस खंड के कितने लोगों को मिली सहायता राशि
स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता संबोधित करते हुए।


उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र तथा हरियाणा सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए आयुष्मान भारत योजना, हैप्पी कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ( mukhymantri gramin aawas Yojana) ( mukhymantri shahri aawas Yojana ) जैसी अनेक योजनाएं लागू करके गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे फिर भी उन्हें योजनाओं को लाभ नहीं मिलता था, लेकिन हमारी सरकार ने लगभग सभी सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को घर बैठे उपलब्ध करवाकर अविश्वसनीय काम करके दिखाया है। जिसकी प्रशंसा सर्वत्र हो रही है।

30%20DIPRO%20Photo%2009 गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकार उठा रही सराहनीय कदम : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, जाने किस खंड के कितने लोगों को मिली सहायता राशि
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता लाभार्थी परिवारों को सहायता राशि देते हुए।


समारोह में कैबिनेट मंत्री ने जिले के डॉ बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना ( doctor bheemrav Ambedkar aawas navinikaran Yojana ) के 872 पात्र परिवारों, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ( mukhymantri gramin aawas Yojana ) के 800 पात्र परिवारों तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 6808 पात्र लोगों को अधिकार प्रमाण पत्र सोंपे। उन्होंने बताया कि जून माह में इन सभी 6808 पात्र परिवारों की पेंशन बनाई गई है तथा इन सभी पात्र लोगों को जुलाई माह से ही पेंशन राशि मिलना आरंभ हो जाएगी। डॉ बी आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के जिले के सभी 872 परिवारों के बैंक खातों में लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि डाल दी गई है। प्रत्येक पात्र परिवार को मकान नवीनीकरण के लिए 80-80 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 800 परिवारों को एक-एक लाख रुपये की राशि प्लाट खरीदने के लिए सीधे बैंक खातों में भी डाल दी गई है।

30%20DIPRO%20Photo%2007 गरीब परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए भाजपा सरकार उठा रही सराहनीय कदम : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, जाने किस खंड के कितने लोगों को मिली सहायता राशि
हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में सरकारी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा।


विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। हमारी सरकारी गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने में कामयाब हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप गरीब लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे न रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज व राष्ट्र तब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक सभी वर्गों के लोगों का उत्थान नहीं हो जाता। वर्तमान राज्य सरकार ने इस बात को बखूबी समझा है और नई-नई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करके देश व प्रदेश को विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को प्लॉट अलॉट किए जा रहे हैं तथा जिन गांवों में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है उन गांवों में प्लॉट खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपए की राशि बैंक खातों में डाली गई है।


किस ब्लॉक में कितने लोगों की बनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन :
उपायुक्त प्रदीप दहिया एवं अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधानसभा स्पीकर रणबीर गंगवा व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आदमपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 340 तथा शहरी क्षेत्र में 14, अग्रोहा ब्लॉक में 414, बरवाला ब्लॉक के ग्रामीण में 976 तथा शहरी क्षेत्र में 170, हांसी ब्लॉक प्रथम के ग्रामीण क्षेत्र में 1021, हांसी ब्लॉक द्वितीय ग्रामीण क्षेत्र में 471 तथा शहरी क्षेत्र में 298, हिसार ब्लॉक प्रथम ग्रामीण क्षेत्र में 710, हिसार ब्लॉक द्वितीय ग्रामीण क्षेत्र में 612 तथा हिसार शहरी क्षेत्र में 774, नारनौंद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 473 तथा शहरी क्षेत्र में 66, उकलाना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 404 तथा शहरी क्षेत्र में 65 पात्र लोगों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन जून माह के अंदर बनाई गई हैं। इन सभी पेंशन धारकों को जुलाई माह में पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चालू माह में 5420 वृद्धावस्था पेंशन, 806 अविवाहित व विधुर पेंशन, 302 दिव्यांगजन पेंशन, 280 विधवा पेंशन बनाई गई हैं। कुल मिलाकर इस माह में विभिन्न योजनाओं के तहत 6808 सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनी हैं।


मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम को जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:-

करनाल में फंदे पर लटका मिला अर्धनग्न शव, मृतक की नहीं हुई पहचान, हत्या या आत्महत्या के जाल में उलझी पुलिस

Jind News : जुलाना सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, खेत में जाते समय कार ने मारी टक्कर

Rewari News Today:  आम जनमानस की शिकायतों का समय पर हो समाधान – शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने रेवाड़ी पुलिस को लगाई फटकार ,

Fatehabad News : जाखल में नहाते समय भाखड़ा नहर में बहा युवक, दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर में नहाने गया था युवक

उपायुक्त ने हांसी , नारनौंद उपमंडल का दौरा कर बरसाती पानी निकासी प्रबंधों का लिया जायजा, अधिकारियों को 30 जून तक प्रबंध पूर्ण करने के दिए थे निर्देश

कांग्रेस नेता डॉक्टर चौधरी बोल : धर्म जात के नाम पर बांटने वाली सरकार का आया जाने का वक्त,

Top News Today: दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, चरखी दादरी में बहन की ससुराल में फायरिंग कर हत्या,
प्रिंसिपल ने छात्रा से की बेरहमी से मारपीट, कपड़ों में निकला बाथरूम , 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading