Reduction in ration of poor, allegation of getting 25 percent less ration
25 प्रतिशत कम राशन आने का लगाया आरोप
डिपो पर कम राशन आने पर डिपो संचालकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन,
Haryana News Hansi : हांसी में सभी डिपो संचालक डिपो पर कम मात्रा में आ रहें राशन की मांग को लेकर विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंचे और डिपो पर कम राशन आने के बारे में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डिपो संचालकों ने बताया कि दिन-ब-दिन उनके डिपो पर जो राशन आ रहा हैं। उसकी मात्रा घटती जा रही है।
अक्टूबर में उनके डिपो पर 8प्रतिशत राशन कम आया, नवंबर ने लगभग 18प्रतिशत राशन कम आया और दिसंबर में जो अब राशन आया हैं, वो 25प्रतिशत तक कम आया हैं। जिससे डिपो संचालकों को लोगों को राशन देने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो राशन डिपो पर पहुंच रहा हैं उससे केवल कुछ लोग ही राशन ले पा रहें हैं, बाकि लोग बिना राशन के रह जाते है। पिछले 3 महीनों से डिपो संचालकों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को हांसी के सभी डिपो संचालक हांसी के विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंचे, और उनको एक ज्ञापन सौंपा,
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जितने उनके पास राशन कार्ड है, उनके मुताबिक सरकार की तरफ से कम राशन आ रहा है, जिससे काफ ी लोग राशन के बिना रह जाते है। डिपो संचालकों की मांगो को सुनने के बाद विधायक विनोद भयाना ने कहा कि मैं चंडीगढ़ जा रहा हूं मैं खुद मुख्य्मंत्री को इस समस्या के बारे में अवगत करवाऊंगा। और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होगा। डिपो संचालकों के पास राशन की कमी नहीं आने दी जाएगी, और सभी राशन पात्रों को उनके हक का पूरा राशन मिलेगा। इस अवसर पर गुलशन मजौका उपप्रधान हांसी ब्लाक, रामनाथ टूटेजा, विक्रम धिंगड़ा, संजय बब्बर, दिपक, संजय जैन, औम प्रकाश मजौका, दलवीर जांगड़ा, रामकुमार सेारखी, पंकज महता, पवन भूटानी, हैप्पी जुनेजा, कपिल टूटेजा आदि मौजूद थे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.