गड्डों में तबदील सड़कें कब होगा नए सिरे से निर्माण / Haryana News Today

गड्डों में तबदील सड़कें कब होगा नए सिरे से निर्माण

0 minutes, 15 seconds Read

When will the roads turned into potholes be rebuilt? / gaddon mein tabadeel sadaken kab hoga nae sire se nirmaan

 पीडब्ल्यूडी को मार्केटिंग बोर्ड ने ट्रांसफर की 11 सड़कें

हरियाणा न्यूज,  जींद : 

उचाना ब्लॉक की जिन सड़कों की कई सालों से देखरेख सहित निर्माण की जिम्मेदारी मार्केटिंग बोर्ड की थी उन सड़कों की देखरेख के साथ- साथ नए सिरे से निर्माण पीडब्लयूडी द्वारा किया जाएगा। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एक दर्जन के करीब सड़क जो मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आती थी उनको पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दिया है। सितंबर माह में मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय जींद द्वारा जो सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन अब होगी। उन सड़कों के नाम, दूरी की सूची पत्र के माध्यम से भेजी।

कई साल से नहीं हुआ निर्माण

प्रवीण, अजमेर, बलजीत, बिंद्र ने कहा कि कई साल से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। सड़कों का नए सिरे से निर्माण के साथ-साथ चौड़ाई बढ़ाने की मांग करते आ रहे है ताकि आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी न हो। सड़क में गट्टे होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। जो सफर कुछ मिनटों का होता है उसमें ‘यादा समय लग जाता है। वाहन को भी नुकसान गड्डों के चलते होता है। अब मार्केटिंग बोर्ड से पीडब्ल्यूडी को सड़क ट्रांसफर हुई है ऐसे में सड़क निर्माण होने की उम्मीद है।

खस्तहाल हो चुकी सड़क

जो एक दर्जन के करीब सड़क है वो खस्तहाल हो चुकी है। सड़क कम गढे अधिक नजर आते है। इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ नए सिरे से निर्माण की मांग ग्रामीण करते आ रहे है। 12 फीट की सड़क को 18 फीट की करने की मांग वाहन चालकों, ग्रामीणों की जो है वो अब पूरी होती नजर आएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा 18 फीट की सड़क का निर्माण किया जाता है। ऐसे में नए सिरे से सड़क बनने पर इनकी चौड़ाई भी बढ़ेगी। जिसका फायदा ग्रामीणों, वाहन चालकों को होगा।

ग्यारह सड़क ट्रांसफर

मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन डीपी नैन ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की अलग-अलग 11 सड़क जो अब पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दी है। अब इनके निर्माण, देखरेख की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की होगी। सभी सड़कों की दूरी, नाम पत्र लिख कर सितंबर माह में पीडब्ल्यूडी को भेज दिए गए।

सड़क का नाम            दूरी किलोमीटर में 

डोहाना खेड़ा से दरोली –  3.79

मखंड से काकड़ोद – 4.05

भौसला से खटकड़ – 2.86

कन्या स्कूल माता मंदिर उचाना खुर्द – 76

सेढ़ा माजरा से पीडब्ल्यूडी रोड उचाना – 4.04

नरवाना जींद रोड से ग्रेन मार्केट उचाना – 1.26

डूमरखा से तारखा –  3.50

डूमरखा से ढाकल   – 3.43

अप्रोच रोड खेल स्टेडियम खरकभूरा – 1.32

भौंसला से मोहनगढ़ छापड़ा    – 6.90

खेड़ी मंसानिया से उचाना खुर्द – 1.74

बजट मिलते ही होगा टेंडर : एसडीओ

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड से सड़कों की सूची मिली गई है। इनके टेंडर बना कर मुख्यालय भेज दिए गए है। बजट मिलते ही इनके टेंडर लगा दिए जाएंगे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading