Terror: Unknown youth looted student, snatched cash and mobile by showing pistol and sharp weapon.
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
आरोपियों के खिलाफ लूटपाट व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज
हरियाणा न्यूज टूडे/ सिरसा क्राइम न्यूज। सिरसा शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चाय व जूस की रेहड़ी पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पिस्तोल व तेजधार हथियार दातर के बल पर रेहड़ी पर मौजूद बीए फाइल के छात्र से 2400 रुपए की नकदी व बीड़ी सिगरेट के पैकेट लूट लिए और फरार हो गए। सदर थाना सिरसा पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मीरपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि नेशनल कॉलेज सिरसा में बीए फाइनल ईयर में पढ़ता है। संदीप का कहना है कि उसके बड़े भाई उमाशंकर की डबवाली रोड पर चाय व जूस की रेहड़ी है। बीती रात करीब 9 बजे वह अपने बड़े भाई के पास पहुंचा। इसके बाद उसका भाई किसी काम से घर चला गया और वह रेहड़ी पर काम संभालने लगा। संदीप के अनुसार रात करीब 10 बजे स्कूटी पर सवार तीन युवक रेहड़ी पर आए और उससे बोले कि चाय पिला दोगे क्या। संदीप का कहना है कि जैसे ही उसने चाय बनाने वाले बर्तन में पानी डाला इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उस पर पिस्तोल तान दी और दूसरे युवक ने तेजधार हथियार निकाल लिया। इसके बाद तीनों युवकों ने उससे कहा कि जेब में जितने रुपए हैं, निकालकर दे।
संदीप का कहना है कि उसकी जेब में 2400 रुपए थे जो डर के मारे उसने बदमाशों को दे दिए। इसके बाद तीनों बदमाश रेहड़ी पर रखे हुए बीड़ी-सिगरेट के पैकेट व उसका मोबाइल छीनकर ले गए। कुछ ही दूरी पर जाकर युवकों ने मोबाइल फेंक दिया। संदीप का कहना है कि वह दौडक़र गया और अपना मोबाइल सडक़ से उठाया। इसके बाद घटना की सूचना बड़े भाई उमाशंकर और पुलिस को दी। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार का कहना है कि संदीप के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ लूटपाट व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द से जल्द युवकों की पहचान कर ली जाएगी।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.