woman committed suicide by hanging herself in Kheri Chaupata
परिजनों ने बताया मानसिक रूप से परेशान होने के चलते उठाया कदम
हरियाणा न्यूज/नारनौंद : नारनौंद क्षेत्र के खेड़ी चौपटा एरिया के गांव खेड़ी लोहचब में एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नारनौंद थाना पुलिस द्वारा महिला के चाचा की शिकायत पर इतफाकिया कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
जींद जिले के गांव ढाठरथ निवासी बलवन्त ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मेहनत मजदुरी का काम करता है। मेरे भाई जगबीर कि मृत्यु हो चुकी है। मेरे भाई जगबीर की बेटी 28 वर्षीय आरती की शादी गांव खेडी लोहचब निवासी अशोक के साथ 2013 में हुई थी। आरती के चार व छह साल के दो बेटे हैं। उनका गृहस्थी जीवन बिल्कुल ठीक-ठाक चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसकी भतीजी आरती मानसिक तौर पर परेशान चली आ रही थी। 6 जून वीरवार दोपहर को उनको सूचना मिली कि उसकी भतीजी आरती ने गले में फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है।

सूचना मिलते ही वह अपने परिवार सहित गांव खेड़ी लोहचब गांव में मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उसकी भतीजी आरती का शव बैड पर रखा हुआ था। मैंने आस पास व अपने तौर पर पता किया की आरती ने मानसिक परेशानी के चलते अपने गले में फन्दा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। आरती को उसके सुसराल में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। आरती ने मानसिक परेशानी के चलते ही यह कदम उठाया है। नारनौंद पुलिस द्वारा मृतक महिला आरती के चाचा के बयानों के आधार पर इतफाकिया कार्रवाई की। पुलिस ने महिला के शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें:-
इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार: नायडू ने उड़ाई मोदी की नींद; नीतिश कुमार व नायडू ने छोड़ा NDA का साथ,
बेरी में हादसा : हरियाणा रोड़वेज और ट्रक की टक्कर, कई सवारियां घायल, ट्रक चालक की मौत,
जींद में डबल मर्डर : पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, बेटी पर भी वार,
हरियाणा में चल रही भाजपा विरोधी लहर, विधानसभा में होगा बीजेपी का सूपड़ा साफ: भूपेंद्र सिंह हुड्डा,
पूर्व मंत्री एवं जजपा विधायक अनूप धानक के बूथ पर नैना चौटाला को मिले इतने वोट,
सिरसा में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, एक झुलसा,
ELECTION TO Hisar PARLIAMENT CONSTITUENCY Narnaund Result : हिसार लोकसभा के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले, देखें लिस्ट बूथ के हिसाब से,
Related
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.