Accident in Israna : canter hit the tractor trolley of devotees going to visit Khatu Shyam
इसराना में तेज रफ्तार कैंटर ने मारी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर में
हरियाणा न्यूज/पानीपत : पानीपत के मतलोडा के गांव शेरा के ग्रामीण एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन के लिए चुलकाना धाम जा रहे थे कि गांव नोएडा की तरफ से आई एक तेज रफ्तार का कैंटर ने रात को ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मंगलवार को पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। ( israna news today )
मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत जिले के गांव शेरा के ग्रामीण खाटू श्याम दर्शन करने के लिए एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर चुलकाना धाम जा रहे थे। ट्रैक्टर को गांव का ही राजेश नाम का एक युवक चल रहा था और जब यह ट्रैक्टर इसराना थाना एरिया में रात करीब 10 बजे पहुंचा तो गांव में नौल्था की तरफ से एक तेज रफ्तार कैंटर चालक अपनी गाड़ी को चलता हुआ आया और ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली में सवार खाटू श्याम के भक्तों में चीख पुकार मत गई। राजी रन हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और घायलों को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। (Panipat news today )
अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने ट्रैक्टर ट्राली में सवार वंश पुत्र राजेश वह छत्रपाल पुत्रों हुकम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रैक्टर चला रहे राजेश सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजेश के भाई दिनेश के बयान पर कैंटर HR 67d 4636 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Panipat accident news )
ये हुए घायल
खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे लोगों में ट्रैक्टर चालक राजेश, नन्ही देवी पत्नी मांगे राम, गुड्डी पत्नी पालेराम, दक्ष पुत्र छत्रपाल, काजल पत्नी बलराम, बिमला पत्नी बलजीत, शुभम पुत्र महेंद्र, अमन पुत्र राजेश, साजन पुत्र हरकेश, अनमोल पुत्र काशा, वंश व विजय पुत्र राजबीर, रजत पुत्र सोनू , रूपा पुत्र रमेश, अजीत पुत्र राजेश, सूरज पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है।
Share this content: