खट्टर के बयान पर कुलदीप के ’जस्टिफिकेशन’ से बिश्नोई समाज का चुनावी माहौल, हिसार, सिरसा लोकसभा सीट पर समीकरण बनाने बिगाड़ने में हो सकता है खेला
Kuldeep ‘justification’ on Khattar statement can play role in creating electoral atmosphere of Bishnoi community, making or breaking equations in Hisar, Sirsa Lok Sabha seat.
![]() |
हरियाणा न्यूज टूडे/हिसार, सिरसा: सिरसा लोकसभा क्षेत्र के बिश्नोई बाहुल्य गांवो में सेंध लगाने केलिए जहां कांग्रेस की तरफ से पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई अपने पूरे दमखम के साथ कुमारी शैलजा केलिए वोटों की अपील कर रहे हैं वहीं इन गांवों में अशोक तंवर की चुनावी नैया पार लगाने केलिए फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम भी पसीना बहा रहे हैं लेकिन विधायक दुड़ाराम अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद भी इन गांवों में अशोक तंवर के पक्ष में वो माहौल नही बना पाए।
![]() |
हिसार में किराए पर दुकान लेनी हो तो संपर्क करें |
जिसकी उम्मीद भाजपा या अशोक तंवर ने उनसे रखी होगी ,तो ऐसे में भाजपा थिंक टैंक ने कुलदीप बिश्नोई के रूप में अपना ’तुरुप का इक्का’ बिश्नोई लैंड में उतार दिया , कुलदीप बिश्नोई ने पूरे लाव–लश्कर के साथ और अपने हाई प्रोफाइल अंदाज में अपने समाज के प्रभुत्व वाले गांवों का दौरा किया और इस दौरे से आमजन में भी यह संदेश गया की चंद्रमोहन बिश्नोई की वजह से कांग्रेस के पक्ष में लामबंद हुआ बिश्नोई समाज स्व चौधरी भजन लाल के छोटे ’शहजादे’ को भी खाली हाथ नही भेजेगा।
लेकिन पत्रकारों से वार्ता के दौरान कुलदीप बिश्नोई एक ऐसी बड़ी गलती कर गए जिसकी कल्पना भी शायद ही किसी ने की हो , हुआ यूं की एक पत्रकार ने पिछले दिनों हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश में भ्रष्टचार का जिक्र करते हुए स्व चौधरी भजनलाल से जुड़ा एक किस्सा सुना कर बिना उनका नाम लिए उन पर तंज कसने को लेकर कुलदीप बिश्नोई से सवाल पूछा तो जवाब में कुलदीप बिश्नोई ने खट्टर के उस बयान को गलत बताने की बजाय यह कह कर मनोहर लाल खट्टर के बयान को ’जस्टिफाई’ कर दिया की खट्टर साहब ने किसी का नाम नही लिया था , कुलदीप बिश्नोई यह कहने में भी नही हिचकिचाए की खट्टर साहब ने उस टिप्पणी को कर बाद में सफाई भी दी थी !
कुलदीप बिश्नोई के दो दिवसीय दौरे के बाद जब हमारी टीम ने इन गांवों का दौरा करके बिश्नोई समाज का मिजाज जानने की कोशिश की तो पता चला की स्व चौधरी भजन लाल को पूजने की हद तक चाहने वाला बिश्नोई समाज मनोहर लाल खट्टर की टिप्पणी को लेकर खट्टर से उतना नाराज दिखाई नही दे रहा जितना की कुलदीप बिश्नोई के ’जस्टिफिकेशन’ के बाद कुलदीप से नाराज हुआ है , बिश्नोई समाज के दर्जनों लोगों ने बातचीत के दौरान सिर्फ यही कहा की कुलदीप बिश्नोई की भले ही कोई मजबूरी हो भाजपा का समर्थन करने की लेकिन हमारा खून अभी पानी नही हुआ की हम अपने उस नेता का अपमान सहन कर सकें जिसकी वजह से आज हमारे समाज का रुतबा है।
तमाम लोगों से हुई बातचीत का निष्कर्ष निकाला जाए तो इन गांवों में कुलदीप बिश्नोई के ’तिलिस्म’ और विधायक दुड़ाराम की मार्मिक अपील पर चंद्रमोहन बिश्नोई का सादगीपूर्ण प्रचार कहीं ज्यादा भारी पड़ता दिखाई दे रहा है , हालांकि इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता की फतेबाबाद में बड़े नेता के नाम से फेमस विधायक दुड़ाराम के ’तरकश’ में अभी भी ऐसा कोई तीर बाकी होगा जो बिश्नोई बाहुल्य गांवों में उनकी बादशाहत को बचाए रखने में कारगर साबित हो जाए लेकिन दूसरी तरफ फतेहाबाद भाजपा के अंदर की एक लॉबी भी इस कोशिश में है की इन गांवों में
अशोक तंवर को इतने कम वोट पड़े की आने वाले विधानसभा चुनाव में दुड़ाराम की कन्फर्म टिकट पर बड़े सवालिया निशान लग जाएं , ऐसे में अब सिरसा का सांसद कौन होगा के सवाल के साथ साथ यह सवाल भी उठना लाजिमी है की क्या बड़े नेता जी इन गांवों में भाजपा प्रत्याक्षी को बढ़त दिला पाएंगे या फिर भाजपा के अंदर उनकी विरोधी लॉबी अपने मकसद में कामयाब होगी!
ये खबरें भी पढ़ें:-
Haryana News Today : हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज,
हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,
Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी ,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment