Is Haryana government preparing for assembly elections along with Lok Sabha elections?
सीएम निवास पर हुई भाजपा व संघ नेताओं की अहम बैठक
हरियाणा न्यूज चंडीगढ़ : Haryana BJP government parliament election 2024 के साथ हो विधानसभा चुनाव ( Haryana assembly election) करवाने के मूड में नजर आ रही है। यदि केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई तो फरवरी-मार्च में प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने के बाद विधानसभा को भंग कर सकती है। जानकारों की मानें तो मंगलवार की देर सायं सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में उनके निवास पर भाजपा और संघ नेताओं की अहम् बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देव, प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, आरएसएस के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल, आरएसएस के प्रति प्रचारक विजय कुमार और प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा सहित 16 नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मंडल व जिलाध्यक्षों के साथ बैठके शुरू कर रहे हैं। करीब 85 नेताओं को चंडीगढ़ बुलाया गया है। सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल में बदलाव के अलावा संगठन विस्तार को लेकर भी मंचन हुआ है। आठ जिलाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नायब सिंह सैनी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से ही संगठन में बदलाव की अटकलें हैं।
संभव है कि वह अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे को लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात करें। संगठन का गठन आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। माना यह भी जा रहा है कि भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी से दामन छठका सकती है। ऐसे हालात में निर्दलीय विधायकों का सहारा लिया जा सकता है।
सात निर्दलीय विधायकों में से महम के विधायक बलराज कुंडू को छोड़कर छह शुरू से ही भाजपा के साथ है। नब्बे सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 41 विधायक हैं। जजपा के दस विधायकों का समर्थन सरकार के साथ है। अगर अलग होने की परिस्थिति पैदा होती है तो छह निर्देलियों की मदद से भी सरकार चलती रह सकती है। सरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा ‘भी सरकार को समर्थन कर रहे हैं।
मंत्रीमंडल में हो सकता है फेरबदल
अनुमान है कि आगामी दिनों में कैबिनेट में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल संभव है। ऐसी खबरें भी आ रही है कि जजपा के हिस्से आए विभागों पर कैची भी चल सकती है। वर्तमान में आबकारी एवं कराधान, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विकास एवं पंचायत, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, नागरिक उड्डयन सहित कई अहम विभाग जजपा के पास हैं।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.