क्या बिना नजराना दिए नहीं लगती होमगार्ड जवानों की ड्यूटी, होमगार्ड में बड़ा गड़बड़झाला, Audio Viral

0 minutes, 12 seconds Read

 duty of Home Guard jawans not performed without giving bribe? There is big mess in Home Guard

न्याय न मिलने तक जारी रहेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग: अठवाल

हरियाणा न्यूज/सिरसा, रवि : हरियाणा के होमगार्ड विभाग में पिछले कई सालों से ऐसा गड़बड़झाला चल रहा है कि बिना नजराना दिए किसी जवान की ड्यूटी लगाई जाती है और ना ही बिना भ्रष्टाचार के नई भर्ती की जाती है। सिरसा के पाने वाला टोल नाके से एक जवान की ऐसी ऑडियो वायरल होने का दावा किया। जिसमें कहा गया है कि हम दोनों भाइयों ने पैसे लेकर सिरसा के डबवाली में अधिकतर जवानों की भर्ती की है। अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह भी जांच का विषय है लेकिन होमगार्ड संगठन ने कहा है कि जब तक भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जाता है तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 

 सिरसा ही नहीं पूरे हरियाणा में होमगार्ड विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। गृह मंत्री से लेकर विजीलेंस तक शिकायत के बाद भी मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जोकि अधिकारियों की कारगुजारी को स्पष्ट दर्शा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई जंग तब तक जारी रहेगा, जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती।

उक्त बातें ऑल इंडिया होमगार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान विनोद कुमार अठवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में होमगार्ड विभाग से बिना किसी कारण दर्जनों जवानों को नौकरी से हटा दिया गया। उस समय उपायुक्त ने एक पत्र जारी कर आदेश दिए थे कि नई भर्ती न कर पुराने कर्मचारियों को ही दोबारा से नौकरी पर रख जाए, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत कर नजराना लेकर नए कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया, जबकि निकाले गए कर्मचारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। रोजगार का साधन न होने के कारण उनके सामने परिवार की रोजी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है।

 विनोद कुमार ने बताया कि विभाग में कार्यरत विनोद कुमार, जिस पर कई केस भी दर्ज है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई हीं हुई है। कार्रवाई की बजाए विभाग की तरफ से उसे फिर से ज्वाइन करवाकर उसकी पदोन्नति भी कर दी। यही नहीं विनोद कुमार का भाई संदीप कुमार, जिसकी पन्नीवाला मोटा नाके पर सरेआम रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल हो रही है। विडियो में उसने यह भी कहा है कि डबवाली में अधिकतर जवान हम दोनों भाइयों ने पैसे लेकर ही भर्ती किए है।

 उन्होंने बताया कि विभाग में भ्रष्टाचार का आलम ये है कि बिना नजराना दिए किसी भी जवान की ड्यूटी नहीं लगाई जाती। मामले को लेकर वे गृह मंत्री से लेकर विजीलेंस तक गए। विजीलेंस की जांच में पूरे हरियाणा में गड़बड़ी पाई गई, लेकिन कुछ अधिकारियों की सांठगांठ के कारण कार्रवाई सिरे नहीं चढ़ पाई। अब कुछ अधिकारियों की अदला-बदली से उन्हें उम्मीद जगी है कि उन्हें न्याय मिल सके। अठवाल ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें 15 दिन का समय दिया है। अगर 15 दिन बाद कार्रवाई नहीं होती तो स्टेट कमेटी से बातचीत कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ कर्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार भी उपस्थित थे।

ये कोई कर्मचारी विभाग में अभी नहीं है। आरोप निराधार हैं, रंजिशन उनका नाम लिया जा रहा है। –विनोद कुमार, कंपनी कमांडर होमगार्ड विभाग सिरसा।

ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-

सड़क निर्माण में धांधली: निर्माण के दो माह तक नहीं चली सड़क ,

नारनौंद में नकली पीवीसी पाइप बनाने की फैक्ट्री का भांडा फोड़, copyright act के तहत मामला दर्ज 

हांसी के नजदीकी गांव की सरपंच निलंबित, पूरा मामला जानने के लिए टच करें

Breaking News Today: गुरुग्राम की फायरबॉल फैक्ट्री में धमाका, चार की मौत, कई लोग घायल आसपास के मकानों व फैक्ट्रियों की दीवार हिली,

सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त, महिलाओं को समझते हैं पैर की जूती – चौटाला,

Sirsa News Today: होटल संचालक के पक्ष में उतरे दुकानदार, दुकानें बंद कर थाने में लगाया धरना

हिसार अनाज मंडी से सरसों चोरी करने वखरीदने का आरोपित गिरफ्तार, जींद जिले के दो व करनाल जिले का खरीददार गिरफ्तार

इंसानों की तरह पशुओं में भी कृत्रिम अंग इम्प्लांट की मिलेगी सुविधा
तेजधार हथियार से कट अलग हुए हाथ को निजी अस्पताल हिसार के डॉक्टर में ऑपरेशन कर सात घंटे में जोड़ा , 

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading