क्या जजपा की चाबी को लग गया जंग या फिर से खोलेगी सत्ता का ताला ? हुड्डा के एक दांव से दुष्यंत की जजपा चीत, निशान सिंह के पार्टी छोड़ते ही जजपा में बची खलबली / Haryana News Today

क्या जजपा की चाबी को लग गया जंग या फिर से खोलेगी सत्ता का ताला ? हुड्डा के एक दांव से दुष्यंत की जजपा चीत, निशान सिंह के पार्टी छोड़ते ही जजपा में बची खलबली

0 minutes, 28 seconds Read

Has the key of JJP rusted or will it open the lock of power again? JJP is in turmoil as Nishan Singh leaves the party

निशान सिंह सहित दर्जनों हुए कांग्रेसी, कई विधायक भी कांग्रेस में जाने की तैयारी में

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर: चंडीगढ : जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह द्वारा पार्टी को अलविदा कहने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। निशान सिंह कांग्रेस का दामन थामने जा रहे है। अब जेजेपी के कई विधायक भी कांग्रेस का दामन थामेंगे। जिसके बाद जेजेपी हाशिए पर आ सकती है। ऊपर से जेजेपी नेताओं का किसान भी विरोध करने लगे है। इससे चुनावों के दौरान पार्टी को बड़ी समस्या पैदा हो गई है।

दिल्ली स्थित हुड्डा निवास पर ओमसिंह खोखरी (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, JJP), राजपाल राठी (प्रदेश सचिव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, JJP) आदि ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। 

इस दौरान बलवान सिंह (जिला उपाध्यक्ष, जुलाना, JJP), करण सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उचाना, JJP), पालेराम (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, JJP), प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष, उचाना, JJP), जगबीर (सचिव), उम्मेद सिंह, सतबीर लाठर ( हलका अध्यक्ष, जींद ), जिला सचिव राय सिंह, जिला खजांची धर्मवीर मलिक, नरवाना हलका अध्यक्ष महावीर लोन, जुलाना हलका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला सचिव रामकुमार नैन, उप-प्रधान धीरा सिंह बूरा, सचिन शमशेर सिंह बूरा, वरिष्ठ नेता धर्मपाल बूरा, जिला सचिव अजमेर सिंह समेत जेजेपी के लगभग 4 दर्जन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा! इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान भी मौजूद रहे।

इनेलो से अगल होकर अजय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय सिंह चौटाला ने जिस गति से नई पार्टी जननायक जनता पार्टी को खड़ा किया था अब पार्टी उसी गति से टूटने लगी है। जेजेपी के गठन के दौरान निशान सिंह का भी अहम योगदान रहा था। इसी के चलते पार्टी ने उन्हें प्रदेशाध्यक्षा की जि म्मेवारी सौंपी थी। लोकसभा चुनाव सिर पर है और ऐसे में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का पार्टी छोड़ देना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। 

बताया जा रहा है कि निशान सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा से मुलाकात कर ली है। पूर्व सीएम से उनकी बात कराने में इनेलो छोड़कर कांग्रेस में गए एक नेता ने अहम भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि निशान सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जेजेपी के कई विधायक भी कांग्रेस में शामिल होंगे। स्वाभाविक है कि पार्टी का बजूद कायम रखने के लिए अब जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के कंधों पर भार बढ़ गया है। 

जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अब अपनी पार्टी में रहे नेताओं को अपने साथ बनाए रखने का संकट गहराने लगा है। बता दें कि भाजपा के साथ गठबंधन में करीब साढे चार साल तक सत्ता में रहे जेजेपी ने इस लिए भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था कि पार्टी ने दो लोकसभा सीटों की मांग भाजपा के समक्ष रखी थी और भाजपा ने इसके लिए इनकार कर दिया था। गठबंधन टूटने के तुरंत बाद ही जेजेपी में बगावत सामने आ गई थी।

 उस समय जेजेपी ने दिल्ली में बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी के पांच विधायक नहीं पहुंचे थे। अब पार्टी के कई बगावती नेता कांग्रेस का दामन थामेंगे। गौरतलब है कि चुनावों के दौरान नेताओं का दल बदलने का सबसे बेहतर मौसम होता है। इस मौसम में कई नेता इधर से उधर होते है।

 भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद पूर्व उप मु यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि पार्टी को छोड़ कर कई नेता जाएंगे कई आएंगे। इससे पूर्व सांसद आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था। इसी प्रकार निर्दलीय विधायक चौ. रणजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए, निर्दलीय विधायक बनने से पूर्व वे कांग्रेस में थे। खुद जेजेपी के तमाम नेता इनेलो से बगावत करके नई पार्टी जेजेपी के बेड़े में सवार हुए थे। प्रदेश में हुए इस राजनीतिक उठापटक (निशान सिंह द्वारा जेजेपी छोड़ने) के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल की आग की तरफ फैल चुकी है।

Hansi crime news, सोरखी गांव में मिला जींद जिले के युवक का शव, पत्नी पर हत्या का आरोप ,
Hansi News Today: बास गांव के पास हादसा; पैदल जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर , 
 भाजपा नेता रणजीत सिंह का विरोध,  Hisar News Today : खेल-खेल में बच्चे ने जलाई आग, झुलसने से गंभीर,
Haryana crime news: मां की कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, बेटे को गलत रास्ते पर चलने से रोका था मां ने,
Haryana News WhatsApp group link,
Gohana News TodayBarwala News Today


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading