Who is opposing BJP JJP leaders, BJP candidate Ranjeet Singh gave controversial statement
क्या भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वाले किसान नहीं, जाने क्या कहा भाजपा नेता ने विरोध करने वालों के बारे में
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
Hisar News Today : हरियाणा का लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों से किया जा रहा है, दो दे दे जहां कांग्रेस प्रत्याशी जनता के मुद्दे और अपने घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं वहीं भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेताओं को ग्रामीण क्षेत्र में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है हालांकि हर गांव के ग्रामीणों का विरोध करने का अलग-अलग तरीका हो। इसी बीच भाजपा नेता किसने की समस्याओं को सुनने की बजाय उन्हें और उकसाने में लगे हुए हैं। बुधवार को हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने एक बार फिर किसानों के बारे में विवादित बयान देकर किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। इस किसानों व मजदूर संगठनों में गुस्सा ओर भी बढ़ गया है। अब यह तो आने वाली 4 जून को ही तस्वीर साफ हो पाएगी की इस चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है और किसकी हार होती है और किसकी जीत होती है।
13 महीने चले किसान आंदोलन और 7:30 सौ किसानों की शहादत के बाद भी किसानों की मांगे नहीं मानने से किसान भाजपा नेताओं से खफा है और जब किसान लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले दिल्ली जा रहे थे तो हरियाणा की मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला की सरकार ने किसानों के रास्तों में कील ठोकने का काम किया था। लेकिन किसान और मजदूरों की मांगों पर सरकार तस से मस नहीं हुई और किसान हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर धरना देते रह गए। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की मनोहर लाल सरकार टूट गई और दुष्यंत चौटाला को बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के सहारे प्रदेश की बागडोर नायब सिंह सैनी को सौंप दी। परंतु 2 दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा समर्थित तीन निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में खड़ा कर लिया। जिसकी वजह से हरियाणा की भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई।
ये भी पढ़ें :- हिसार का दंगल: जनता के मुद्दों पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश से तीखे सवाल
जैसे ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा तो किसानों ने भी भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेताओं की बजाना शुरू कर दिया। क्योंकि चुनाव में उम्मीदवारों को वोट लेने के लिए जनता के बीच में जाना होता है और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने के लिए भी भाजपा जजपा प्रत्याशियों को खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। कहीं इन पार्टी के नेताओं को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं उनकी जनसभाओं में स्थानीय लोग पहुंच ही नहीं रहे। जिसके वजह से इनका चुनाव प्रचार जोर पकड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा। तीन चरण का मतदान हो चुका है और तीनों चरणों में सूत्रों से पता चला है कि एनडीए गठबंधन और भाजपा को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एक बार फिर विवादित बयान देकर इस चिंगारी को भड़काने का काम कर दिया है।
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने बुधवार को हिसार के सुशीला भवन स्थित पार्टी चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा था कि जो लोग गांव में उनका विरोध कर रहे हैं वह किसान नहीं बल्कि गांव के वह लोग हैं जो कांग्रेस के नेताओं से 10-12 हजार रुपए लेकर उनका विरोध कर रहे हैं।
हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा: सड़क में गड्ढे के कारण पलटे ट्रैक्टर-ट्राली, नीचे दबने से चालक की मौत,
कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.