कोहरे का कोहराम: बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

 Fog chaos: Bike rider dies after being hit by school bus : 

बुढ़ा खेड़ा गांव के पास बाइक और स्कूली बस की टक्कर

हरियाणा न्यूज जींद: जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा गांव के पास बाइक और स्कूली बस की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां पर ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 किलाजफरगढ़ गांव के रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर 30 वर्षीय विजय बाइक पर सवार होकर अपने घर बुढ़ा खेड़ा की ओर सुबह साढ़े सात बजे जा रहा था तो राजा वाली गोहर के बुढ़ा खेड़ा के चोराहे पर जब वह पहुंचा तो निजी स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था देखते हुए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां पर विजय ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही  जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। विजय की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मृतक विजय के पिता रोहतास की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

विजय के पिता सेवानिवृत सैनिक हैं और सेवानिवृती के बाद घर पर ही रहते हैं घर में एक बहन है जो शादीशुदा है। विजय घर का इकलौता चिराग था। विजय को लगभग दो साल का एक बेटा है। विजय की दर्दनाक मौत से घर का चिराग और एक बेटे के सिर से पिता और बहन के सिर से भाई का सहारा उठ गया। गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

कांटेवाले से स्टेशन मास्टर तक का सफर

विजय लगभग 8 साल पहले रेलवे में कांटेवाले के पद पर कार्यरत हुआ था। 2016 में उसकी ड्यूटी किला जफरगढ़ में आ गई और विजय ने 2022 में परीक्षा देकर स्टेशन मास्टर का पद प्राप्त किया। लगातार विजय ड्यूटी का पाबंद था। लगभग 6 साल तक किला जफरगढ़ में ही उसने नौकरी की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बुढ़ा खेड़ा गांव के पास एक बाइक और स्कूली बस की टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रामरूप लोहान, जांच अधिकारी जुलाना।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading