The thief revealed the matter in front of the camera, causing a stir in the police department?
हरियाणा न्यूज/हिसार : हिसार के परिजात चौक पर स्थित एक मकान के पीछे से पानी की मोटर चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों काबू किया गया है। चोर ने कैमरे के सामने ऐसे खुलासे किए की पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चोर ने कैमरे के सामने कबूल किया कि बस्ती में नशा खुलेआम दिखता है और नशे की लत में पड़ जाने के कारण उसने चोरी की यह पहली वारदात की है। साथ यह भी खुलासा किया थी चोरी की गई मोटर को वह कहां बेचे वाला था और कितने रुपए में बेचने वाला था।
पुलिस हर रोज चोरों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है और नशा को रोकने के लिए अनेक प्रकार की मूवी में चलाने की भी वाह वाही लूट रही है। लेकिन ऐसा असल नशा तस्करों और चोरों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। ऐसे चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस भी बच रही है जो नशे के लिए चोरी करते हैं। क्योंकि नशे की लत में पड़े चोर पुलिस हवालात में ऐसे तड़पते हैं कि कई बार उनकी जान भी चली जाती है और जब वह दम तोड़ देते हैं तो परिजन पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हैं। हाथी हवाला देते हैं कि उनके परिचित को पुलिस ने टॉर्चर किया इसी वजह से उसकी मौत हो गई जबकि ऐसा कुछ नहीं होता। वह समय पर नशा न मिलने के कारण मर जाते हैं और पुलिस व समाज के लिए सर दर्द बन जाते हैं।
लोगों ने चोर को रंगे हाथों पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक ना ही तो पुलिस ने कर के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया और ना ही कोई ऐसी पुष्टि की की कोई ऐसा चोर पुलिस हिरासत में है जो चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हो। हालांकि कैमरामैन और मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने चोर को पड़कर पुलिस की डायल 112 टीम के हवाले कर दिया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.