Site icon KPS Haryana News

कैबिनेट मंत्री बोले : जाटुसाना-गुरावड़ा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल टाउनशिप होगा स्थापित

 Industrial township will be established in Jatusana-Gurawada area in Rewari District 

 

बेहतर शिक्षा व्यवस्था से साकार होगी विकसित भारत की अवधारणाराव नरबीर सिंह

 Rewari Newsकैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि रेवाड़ी के जाटुसानागुरावड़ा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित किए जाने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएंगे ताकि इस इलाके का भी गुरुग्राम की तरह ही विकास हो और यहां के युवाओं को रोज़गार के अधिक अवसर मिल सके।





वे गुरावड़ा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बहन बादाम कौर, बहन जगन कौर और बहन शांति देवी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने  पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची पर्ची के रोजगार देने का कार्य किया हैइसका सबसे अधिक लाभ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ सहित पूरे दक्षिण हरियाणा को मिला है। क्लास वन जैसे बड़े पदों पर रेवाड़ी के  विद्यार्थी चयनित हुए हैं। उन विद्यार्थियों में ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं।







 उन्होंने कहा कि उनकी बुआ सरला देवी ने काफ़ी प्रयासों के बाद गुरावड़ा स्कूल की स्थापना करवाई थीजिससे कि आज क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ता। राव नरबीर ने कहा कि हम सरकारी स्कूल को ऐसे  बनाएंगे जिससे कोई भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने पर गर्व महसूस करें। गुरावड़ा को जल्दी परीक्षा केंद्र बनवाने का प्रयास किया जाएगा। यहां सोलर प्लांट लगवाने सहित अन्य मांग भी जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक शुरुआत जाटुसाना हल्के से हुई है। उद्योग की वजह से ही रोजगार सृजन होते हैं इसलिए गुरावड़ा के आसपास औद्योगिक इकाई लगाने का प्रयास करेंगे।

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास किए हैं और आगे भी विकास की गति और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज उनके पिता महाबीर सिंह का भी जन्म दिवस हैइस अवसर पर उन्हें यह आकार काफी गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बच्चों की ड्रेस के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। कैबिनेट मंत्री ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर वीर कुमार यादव, राव इंद्रपाल, राव भवंतिगुरावड़ा प्राचार्य प्रहलाद सिंहगुरावड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण, समाजसेवी सरला, वीर सिंह, रविंद्र, प्रवक्ता हरेंद्र यादव इत्यादि मौजूद रहे।


ये खबरें भी पढ़ें:-

Narnaund Nagar Palika Chunav 2025 Update : वार्ड वाइज अधिकारी नियुक्त, अब होगी उम्मीदवारों की खिंचाई , 
Hisar Nikay Chunav 2025 Update ,

 

Share this content:

Exit mobile version