कैप्टन अभिमन्यु बोले : प्रदेश के युवा अब दोबारा पर्ची और खर्ची का माहौल नहीं बनने देंगे, इनेलो बसपा गठबंधन पर भी साधा निशाना

 Captain Abhimanyu said : youth of the state will not allow the environment of slips and expenditure to be created again .

सभी कार्यकर्ता मजबूत संकल्प लेकर प्रदेश में तीसरी बार बनाए भाजपा सरकार – कैप्टन अभिमन्यु 

हरियाणा न्यूज नारनौंद, सुनील कोहाड़: सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती से संकल्प लेकर आज से ही बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उक्त शब्द प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव लोहारी राघो व नारनौंद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि सिसाय मंडल की बैठक लोहारी राघो और नारनौंद मंडल की बैठक नारनौंद के भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई है। कार्यकर्ताओं में जोश है। प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह ने पंचकूला में कार्यकर्ताओं की बैठक करके उनमें जोश भरने का काम किया है। उसके बाद प्रत्येक जिले में भाजपा की बैठक चल रही है और मंडल स्तर पर भी बैठक का आयोजन करके कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लगाई जा रही है।

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद हलके में भाजपा पार्टी ने ही विकास करवाने का काम किया है। बाकी पार्टियों ने हल्के को पीछे धकेलने का काम किया है। आपको धर्म जाल में फंसाकर आपके वोट लूटना चाहते हैं। लेकिन अबकी बार उनके बहकावे में नहीं आना। हलके के लोगों को अपनी ताकत को पहचानना होगा। विपक्षी पार्टी के नेता आज किस मुंह से हिसाब मांगने की बात कर रहे हैं। उनके समय में प्रदेश में नौकरियां बेची जाती थी। जो युवा मेरिट लेकर पास होते थे उनके साथ अन्याय होता था। सिर्फ पर्ची और खर्ची के हिसाब से नौकरियां दी जाती थी। लेकिन प्रदेश के युवा अब पर्ची और खर्ची का माहौल दोबारा नहीं बनने देंगे। 

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता खुले मंच पर आकर बहस करें हर बात का हिसाब दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 36 बिरादरी के लोगों के लिए जो घोषणा की है। उससे लोगों को काफी सुविधा मिली हैं। भाजपा पार्टी ही देश में ऐसी पार्टी है जो कि अपने कार्यकर्ता को मान सम्मान देकर आगे बढ़ाती हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मोहनलाल बडोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर यह साबित कर दिया है कि मेहनत करने वाला कार्यकर्ता इस पार्टी में उच्च पदों तक जा सकता है। बाकी पार्टियों में सिर्फ परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ाया जाता है।

कैप्टन अभिमन्यु ने इनेलो और बसपा के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शून्य और शून्य का अर्थ जीरो होता है। जनता ने इनको नकार दिया है। हांसी में हुई घटना के बारे में कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगना चाहिए और पुलिस को जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा देनी चाहिए। ताकि भविष्य में वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से उनके मन में डर का माहौल हो। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता अजय सिंधु, जयवीर माजरा, कुलदीप गौतम, संजय खरब, अमरजीत लोहान, दीपक लोहान, नरेश वर्मा, राजवीर खेड़ी, जगदीश फौजी, अनूप माजरा, सुनील पाल वाल्मीकि, अमित मोर, कमलेश, नीलम जांगड़ा, बिजेंद्र सुलचानी, शीलू लोहान इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।

आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇

रविंद्र सैनी हत्याकांड का मुख्य साजिश करता विकास नेहरा पुलिस रिमांड पर, पुलिस रिमांड में विकास नेहरा ने खोला राज, सीएम से सहमति बनने के बाद देर शाम रविंद्र सैनी का हुआ अंतिम संस्कार,

Hansi band : अपराधियों पर नकेल कसने में सरकार नाकाम, गुंडागर्दी का अड्डा बनी हरियाणा की जेल – बजरंग गर्ग,

Hansi News Today: हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी की हत्या के तार महम चौबीसी और जेल से जुड़े, रविंद्र सैनी मर्डर केस में हांसी पुलिस का बड़ा खुलासा, 

हांसी में दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, शव लेने से इंकार, हीरो एजेंसी के मालिक की हत्या के विरोध में लगाया जाम,

आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,

निजी स्कूल संचालकों ने डीसी और डीईओ के किए फर्जी हस्ताक्षर, 38 स्कूल संचालकों पर लटकी कार्रवाई की ‘तलवार,

Chief Minister Urban Ownership Scheme 2024 : मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र दिए,
नरवाना में पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें,
How to correct the income in the family ID : फैमिली आईडी में आय कैसे ठीक करें, समाधान शिविर में एडीसी ने बताया फैमिली आईडी में आय दुरुस्त करने का तरीका ,
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment