Two died in separate road accidents in Kaithal
हरियाणा न्यूज टूडे/कैथल: शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में एक युवक व एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पहले मामले में चीका कैथल रोड पर एक युवक को ट्रक में कुचल दिया। दूसरे मामले में कैथल आसंघ रोड पर देवबन गांव के नजदीक एक मोटरसाइकिल ने दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे अपने घर जा रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस ने सीवन व तितरम थाना में ट्रक चालक व मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। डेरा ज्वाला सिंह रामथली निवासी साहब सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह मोटरसाइकिल पर अपने चाचा के लडके सुरेंद्र सिंहके साथ अपनी किसी रिश्तेदारी में करनाल जा रहे थे।
दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके साथ उनका भाई राजविंदर भी मोटरसाइकिल पर करनाल जा रहा था। वह मोटरसाइकिल पर उनके आगे चल रहा था। जब वह चीका से कैथल रोड पर गांव खानपुर पावर ग्रिड से आगे निकलकर नहर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से उसके भाई राजविंदर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जब तक वे पहुंचे तब तक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौका से फरार हो चुका था। वह घायल राजविंदर को लेकर करनाल के सरकारी अस्पताल में आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
दूसरे मामले में असंध के गांव मूंड निवासी राजबीर ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता प्यारा राम किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर कैथल आए हुए थे। वह काम खत्म करके वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। वह अपनी कार लिए जींद बाईपास पर उनका इंतजार कर रहा था। उसके पिता प्यारा राम के आने के बाद वह दोनों अपने-अपने वाहनों पर अपने घर चल दिए। गांव देववन के पास नहर पुल से थोड़ा आगे दूसरी ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने लापरवाही से उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
वह अपनी कर रोक कर पिता के पास गया तब तक मोटरसाइकिल चालक वहां से फरार हो गया था। वह एंबुलेंस करके अपने पिता को कैथल के सरकारी अस्पताल में लाया जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया। वह अपने पिता को इलाज के लिए करनाल ले जा रहा था। उनकी तबीयत बिगडने. पर वह अपने पिता को असंघ के सरकारी अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
अग्रोहा मैडीकल कॉलेज से पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर हवालाती फरार,
Breaking News Haryana : माजरा में विरोध तो उचाना में नैना चौटाला के काफिले पर हमला, कई लोग घायल,
किसान व मजदूर के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने का सही समय – अभिमन्यु कोहाड़ ,
Hisar News Today, तमंचा दिखाते समय चली गोली, गोली लगने से युवक की मौत, चचेरा भाई घायल
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.