कृषि मेले की‌ झलकियां : टीटीसी में कृषि दर्शन प्रर्दशनी ; जाने इस कृषि मेले में क्या रहा खास ! krishi philosophy exhibition

0 minutes, 18 seconds Read

 A gricultural Philosophy Exhibition


हरियाणा न्यूज हिसार : सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रर्दशनी का समापन हो गया। इस बार कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने ही आमजन ने भी जानकारी। आसपास के क्षेत्रों से काफी किसानों ने मेले में शिरकत की।


 कृषि मेले की झलकियां-


करो योग रखो अपनी फसल को निरोग- सहज योग
फसल की विफलता, खाद्य गुणवत्ता में गिरावट और पर्यावारण गिरावट सहित देश भर में किसानों के सामने मौजूद चनौतियों के आलोक में आशा और नवाचार की किरण बनकर उबरा है। सहज दर्शन प्रचार प्रसार समिति के द्वारा चलाये जा रहे योग दिवस में किसानों को योग करके अपनी फसलों को कैसे निरोग किया जा सकता है इस बारे में जानकारी दी और कैसे यह सब किया जा सकता है किसानों को दस मिनट करके सिखाया। इसका प्रयोग हरियाणा ही नहीं राजस्थान, पंजाब, यूपी व महाराष्ट्र के किसान कर रहे है और उन्हें लाभ मिल रहा है। हरियाणा के करूक्षेत्र जिले के किसान नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मैनें इस पद्धति को अपनी एक एकड़ में चावलों की खेती में इस्तेमाल करके अपने उत्पादन और उस फसल के स्वाद में फर्क जाना। पहले मैनें एक एकड़ में यह प्रयोग किया था अब मैं यह प्रयोग अपने 10 एकड़ जमीन में कर रहा हूँ।


किसानों को लोन की सुविधा-
कृषि प्रदर्शनी में एग्रीवाईज फाइनांस कम्पनी द्वारा किसानों को खेती या अन्य कई प्रकार के लोन कैसे लिये जा सकते है और वो भी कम रेटों पर की जानकारी दी।


ड्रोन प्रशिक्षण के लिए बुकिंग
उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) द्वारा मेले आए हुए किसानों व आमजन की ड्रोन प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रैशन भी किया। टीटीसी केन्द्र में दी जाने टै्रनिंगों के बारे किसानों को बताया। संस्थान द्वारा ड्रोन की ट्रैनिंग सरकारी रेटों पर दी जा रही है। अबतक 100 से अधिक लोगों को ड्रोन की ट्रैनिंग दी गई है जिसमें से 42 महिलाएं भी इस ट्रैनिंग में शामिल है। ड्रोन की ट्रैनिंग के लोगों में खासा उत्साह है। भारत सरकार के द्वारा 15000 ड्रोन पूरे भारत में देने की योजना भी आई है।


मेले में ड्रोन की काफी कम्पिनयों ने शिरकत की और किसानों व आमजन को उनकी विशेषताओं से रूबरू करवाया। उन्हीं में से एक गरूड़ा किसान ड्रोन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो पहले एक हजार किसानों को ड्रोन दिया जायेगा उसमें हमारे 480 ड्रोन है। इस ड्रोन में 25000 एमएच की दो बैटरी लगी हुई है जोकि आधे घण्टे तक खेत में स्प्रै का छिडक़ाव कर सकती है। किसी भी प्रकार की बाधा को जानने के लिए दो सैंसर लगे हुए है। एक एकड़ में छिडक़ाव करने के लिए केवल 7 मिनट लगते है। 25 किलो तक उठाने की क्षमता है और इस पर बिना गांरटी का लोन भी उपलब्ध है। साथ ही 3 प्रतिशत की सब्सिडी भी है।


सोलर की नई-नई तकनीक-

सहज योग के जरिये किसान अनुभुति करते हुए।


आज की और भविष्य की जरूरत है सौर ऊर्जा, इसे कैसे ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जा सके हमारा देश ही नहीं विदेशों के वैज्ञानिक भी नई-नई शोध कर रहे है। इसी बीज रिहाईन सोलर द्वारा किसानों के लिए 600 वाट और उससे ऊपर के पैनल को लेकर आई रा रही नई तकनीकों और वो कैसे कीफायती दामों पर मिल सकेगी उसके बारे में बताया। कम्पनी के डायरेक्टर शिव मित्तल ने बताया कि प्रदेश भर में अलग-अलग कम्पनियां इस क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन अभी तक सोलर पैनल जो आ रहे थे वो 500 वाट तक के आ रहे थे। हम इस मेले के जरिये किसानों को 650 वाट तक के नए सौलर सिस्टम के बारे में बता रहे है। यह पहले से गुणवत्ता में काफी अच्छा है ज्यादा साल चलेगा और बिजली की उत्तपत्ति भी ज्यादा करेंगा। इसको लगाने से किसान को मात्र ढाई साल में ही पैसे वसूल हो जाएगें।

टीटीसी के निदेशक मुकेश जैन मशीन निर्माता को सम्मानित करते हुए।



टीटीसी के निदेशक द्वारा सम्मानित-
कृषि मेले में आए हुए कम्पनियों के निर्माताओं को टीटीसी के निदेशक द्वारा सम्मानित किया और कहा कि अपने अविष्कारों को ऐसे ही दिन प्रतिदिन करते रहे और किसानों की पैदावार को बढ़ाने में सहयोग करते रहें। मेले में आए सभी किसान व आमजन को धन्यवाद दिया, आगे भी इसी प्रकार की प्रदर्शनी किसानों के लिए लगाते रहेगें और नए-नए अविष्कारों से रूबरू करवाते रहेगें का आशवासन दिया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के जरिये किसान ही नहीं आमजन के लिए आधुनिक व नई तकनीकें  लाना कृषि दर्शन किसान मेले का मुख्य उद्देश्य है।  

पीओं जूस और खोलों दिल की ब्लोकेज-
– टीटीसी में कृषि दर्शन प्रर्दशनी देखने लगभग सत्तर हजार किसान-

 उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रर्दशनी के दूसरे दिन लोगों ने बढ-चढ़ के भाग लिया और मशीनरी ही नहीं सेहत के बारे में भी जाना। हरियाणा के प्रगतिशील किसान के द्वारा बनाया गया जूस मेले में बहुत चर्चित रहा। न्यू नैना देवी फतेहाबाद की कम्पनी ने जोकि एक किसान द्वारा चालित है उन्होनें किसानों व आमजन को अवगत कराया कि अंजीर, अश्वगंधा और अर्जुन की छाल के अर्क से यह जूस तैयार किया गया है जिस किसी व्यक्ति को दिल की बीमारी है या उसकी नसें ब्लोक है वो तीन महीने तक इसका सेवन करें अगर लाभ नहीं मिलता है तो पैसे वापिस कर दिये जाएगें। यह जूस इम्यूनिटी को बढ़ाता है, पेट की किसी तरह की बीमारी हो उसे ठीक करता है, बीपी ऊपर या नीचे रहता है तो उसमें भी कारगार है। शुगर फ्री में भी उपलब्ध है।


इफको द्वारा अधिकृत बीजो का वितरण-
इफको के द्वारा किसान भाईयों को मेले के दौरान मुंग व धान की अधिकृत बीजों को वितरण किया। किसानों को अलग-अलग तरह के और नई किस्मों के बारे में जानकारी दी।

समुंद्री घास बढ़ाएगी पौधों की इम्युनिटी-
समुंद्री घास से बने उत्पादों को इस्तेमाल करके किसान अपनी फसल की गुणवत्ता तो बढ़ा ही सकेगा और साथ उसकी पैदावार में भी 20 से 30 प्रतिशत तक बढौतरी होगी। आज का समय जैविक खेती का है और अब किसान ही नहीं आमजन भी चाहता है कि हम जो खा रहें है वो जहर युक्त ना हो, खाने में अच्छा और हमारी सेहत से खिलवाड़ ना हो। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए बायोस्टेड कम्पनी ने बायोजाईन के नाम से मार्किट में उपलब्ध उत्पाद को किसानों से रूबरू करवाया और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया। इसको इस्तेमाल करने से बीज अच्छे से अंकुरित होता है, मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाता है, जीवाणुओं की संख्या को बढ़ाता है, पैदावार को अधिक करता है और सबसे बड़ी बात इसमें जो अमिनों एसिड प्रयोग में लाया जाता है वह पूरी से प्राकृतिक होता है। इसके प्रयोग से खाद कम इस्तेमाल होती है।










टै्रक्टर चलाने की लागत प्रतिधण्टा एक कप चाय की कीमत से भी कम
बैटरी से चालित टै्रक्टर हलदार 750 किसानों को खुब भाया। आज का युग मशीनों का युग है किसान कम मेहनत में अपनी पैदावार को बढ़ा रहा है और साथ में लागत को कम करने के नए नए साधन भी देख रहा है। किसानों के लिए सकूल सोलूशन कम्पनी द्वारा बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है जो 2 टन तक की फसल को एक जगह से दुसरी जगह ले जा सकता है। इसकी हॉर्स पावर 15 है, आगे और पीछे की तरफ हाईड्रोलिक लिफ्ट लगी हुई है, संकरी जगह में बहुत ही आसानी से काम करता है। आटोमैटिक गियर सिस्टम है जैसे कि कार में होता है। इसको बच्चे, महिलाएं या बूढ़ा व्यक्ति भी चला सकता है। 6 से 7 घण्टे में फूल चार्ज होने के बाद 4 से 6 घण्टे तक काम कर सकता है।

दम दिखाओं इनाम पाओ-
मेले में किसानों ने अपना दम-खम दिखाया और जीते ढेरों इनाम।

कृषि प्रदर्शनी में कई कम्पनियों ने किसानों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार अनुभवी लोगों द्वारा प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध करवाई। मेले में बैंकों ने किसानों के लिए मशीनरी लोन, क्रडिट कार्ड तरह की कई स्कीमों के बारे में किसानों को अवगत कराया। मेले में इस बार बागवानी विभाग ने भी सहयोग दिया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के जरिये किसान ही नहीं आमजन के लिए आधुनिक व नई तकनीकें  लाना कृषि दर्शन किसान मेले का मुख्य उद्देश्य है।  

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

Hansi, Meham, Rohtak Railway Line : नवनिर्मित हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, हांसी से रोहतक रेल में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा का जगह-जगह स्वागत 

जाने हरियाणा में सोलर पैनल पर किन किन लोगो को मिलेगी 75% सब्सिडी 

यंग लड़कियों में बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर, जाने कैसे हो सकता है सर्वाइकल कैंसर से बचाव 

Kisan Andolan : अब तक तीन किसानों की बलि ले चुकी भाजपा सरकार

किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hisar Accident : हिसार में स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवारों को कुुचला ; महिला व युवक की मौत, रोडवेज विभाग में कार्यरत थी मृतका

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार



Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading