कुकर्म करने के बाद गला दबा कर किशोर की हत्या

Teenager murdered by strangulation after committing misdeeds

कुकर्म कर हत्या करने के आरोपित पुलिस रिमांड पर

हरियाणा न्यूज गन्नौर :  गांधी नगर में 17 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपितों की गन्नौर थाना पुलिस ने अालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत में आरोपित सुरेंद्र उर्फ चमका जितेंद्र उर्फ लिली को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने किशोर के साथ कुकर्म किया था। जिसके बाद उन्होंने किशोर की माता दा कर हत्या कर दी थी। अब पुलिस रिमांड अविध के दौरान पुलिस मोहित के कपडे व कड़ा अरामद करने का प्रयास करेगी।

बता दें के गांधी नगर का रहने वाला 17 किशोर 29 नवंबर को गुमड रोड स्थित मार्डन में शादी समारोह में गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 4 दिसंबर को उसका शव अर्धनग्न अवस्था में सैनी कालोनी, गांधी नगर में साली प्लाट में पड़ा मिला था। किशोर के पिता ने सैकखेडा के जितेंद्र उर्फ लिलो व उसके साथियों पर उसके बेटे को हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित जितेंद्र उर्फ लिली व उसके साथी गांधी नगर के सुरेंद्र उर्फ छमका को बुचवार को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच अधिकारी एसआई सुलतान सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि किशोर से रुपने बी छीने से और कुकर्म करने के बाद उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने रात्र को खाली प्लाट में छोड कर चले गए थे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading