Site icon KPS Haryana News

किसान व मजदूर के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने का सही समय – अभिमन्यु कोहाड़

Right time to take revenge for atrocities against farmers and laborers – Abhimanyu Kohar

 कस्बे की चौपाल में संबोधित करते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़। 

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़

नारनौंद की खबर : भाजपा सरकार ने किसानों के साथ जो अन्याय किया था उसका बदला लेने का सही वक्त आ चुका है। सरकार ने निहत्थे किसान व मजदूरों पर गोलियां, लाठियां भांजकर हमारे आंदोलन को दबाने की कोशिश की थी। उक्त शब्द किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कस्बे की चौपाल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि इस इलाके के किसानों का आंदोलन में बहुत बड़ा सहयोग था। इस सहयोग की वजह से किसान मजबूती के साथ खड़ा हुआ है और चुनाव में सभी पार्टियों ने किसानों की मजबूती को देखते हुए अपने घोषणा पत्र में हमारी मांगों को शामिल किया है। सात मई से प्रदेश सत्र की तीन यात्राएं किसानों द्वारा शुरू की गई है। लोगों को बताया जा रहा है कि मौजूदा सरकार ने किसान व मजदूरों के साथ अन्याय करके महिला पहलवानों के साथ भी अत्याचार करने का काम किया है। जिस नेता ने यह काम किया था उसके बेटे को भाजपा पार्टी ने टिकट देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि  इस यात्रा का 19 मई को कैथल जिले के गांव पाई में समापन होगा। किसान नेता भाजपा की प्रत्याशियों से सवाल जवाब कर रहे हैं लेकिन वह जवाब ने देकर पुलिस प्रशासन के डर से किसानों को दबाने में लगे हुए हैं। किसान अब जाग चुका है वह पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर किसान नेता रामेश्वर आजाद, शमशेर पूनिया, रणवीर सिंह, बलवान लोहान, मांगेराम भाकर, हर्षदीप गिल, शीलू लोहान, जंगी लोहान इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे। 

ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कर दिया खेला, कांग्रेस जजपा और इनेलो उम्मीदवारों की उड़ी नींद ,
डीएन कॉलेज में पढऩे वाले छात्र, बरवाला क्षेत्र की छात्रा सहित तीन छात्र लापता
बरवाला बनभौरी मार्ग पर हादसा: सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Share this content:

Exit mobile version