Farmers union warning in Odhan, if the problem is not solved by 22nd, we will jam the highway and make the toll free
लोग बोले : लंबे समय से अनदेखी कर रहे हैं विभागीय अधिकारी
![]() |
किसान नेता हाईवे पर जल भराव को लेकर प्रदर्शन करते हुए। |
हरियाणा न्यूज/ओढां, राजू।
गांव ओढां में नेशनल हाईवे नंबर 9 पर पिछले लंबे समय से पानी की निकासी न होने के चलते गंदा पानी खड़ा रहने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को भारतीय किसान एकता कालांवाली के बैनर तले रोष प्रदर्शन कर विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 22 जून तक समस्या का हल नहीं हुआ तो उसके बाद वे हाईवे जाम कर खुइयां मलकाना व भावदीन टोल प्लाजा को फ्री करवा देंगे। रोष प्रदर्शन उपरांत सभी लोग उपायुक्त से मिले। लोगों ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए स्थिति की फोटो भी मुहैया करवाई। जिस पर उपायुक्त ने डीडीपीओ को मौके पर स्थिति देखकर रिपोर्ट करने के आदेश दिए।
रोष प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान एकता कालांवाली के प्रदेशाध्यक्ष गुरदास सिंह लक्कड़ांवाली, ब्लॉक प्रधान कौर सिंह कुंडर व सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह के अलावा ओमप्रकाश पोटलिया, हरदीप सिंह महराजका, पूर्व सरपंच नरेन्द्र मल्हान आदि ने बताया कि ओढां में नेशनल हाईवे पर करीब आधा किलोमीटर के क्षेत्र में गंदा पानी खड़ा है। जिसके चलते हाईवे टूूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया। पानी खड़ा रहने का कारण हाईवे के साथ बने निकासी नालों की सफाई व निकासी न होना है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर गंदा पानी खड़ा रहने के चलते काई उगी हुई है और कई फुट तक गाद जमी हुई है। इसके अलावा सर्विस लाइन का कार्य भी अधर में पड़ा है। इस समस्या के कारण वाहन चालकों के अलावा आस-पड़ोस के दुकानदारों व घरों के लोगों को भी काफी परेशानी आ रही है।
लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समस्या को वे लंबे समय से अधिकारियों के समक्ष उठाते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी संबंधित विभाग व देखरेख एजेंसी कुछ नहीं कर रही। जिसके चलते न केवल हाईवे टूटकर रह गया है बल्कि हर रोज दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। स्थिति ये है कि हाईवे पर गहरे गड्ढे होने व गंदा पानी खड़ा रहने के चलते एक साइड से एक बार में एक वाहन भी मुश्किल से गुजर सकता है। लोगों ने कहा कि इसके अलावा देखरेख एजेंसी ने कुछ समय पूर्व निकासी नाले की सफाई के उद्देश्य से नाले के लेंटर उखाडक़र छोड़ दिए। फिर न तो सफाई हुई और न लेंटर दोबारा लगाए गए। जिसके कारण भी काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि लोग टोल देकर हाईवे से गुजरते हैं, लेकिन उन्हें सुविधा के नाम पर ये समस्या परोसी जा रही है।
एसडीएम की फटकार का भी नहीं हुआ असर :-
इस समस्या को लोगों द्वारा कुछ समय पूर्व उठाया गया था। जिस पर एसडीएम कालांवाली ने मौके पर पहुंचकर हाईवे अथोरिटी व देखरेख एजेंसी के साथ स्वयं पूरी स्थिति देखी थी। अनदेखी पर एसडीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी कोई हलचल नहीं हुई। इसके अलावा ग्रामीण इस समस्या को विभिन्न अधिकारियों व राजनीतिक लोगों के समक्ष भी उठा चुके हैं। लेकिन ये समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.