Site icon KPS Haryana News

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

 BKU made strategy in support of the farmers’ movement, will the government be concerned?

18 को कुरुक्षेत्र में किसान संगठनों के साथ बैठक करके लेंगे आंदोलन को तेज करने का निर्णय : कसाना

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान।

हरियाणा न्यूज पूंडरी : भारतीय किसान यूनियन (चंढूनी) की ओर से शनिवार पूंडरी में किसान आंदोलन के समर्थन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट व जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल, ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना, युवा जिलाध्यक्ष विक्रम दुसैण ने किया। यह ट्रैक्टर मार्च अनाज मंडी से शुरू होकर गुरू ब्रह्मानंद चौक, बस स्टैंड के पास से होकर तहसील तक व वापिस शहर से होकर मंडी मे सम्पन्न हुआ। ट्रैक्टर मार्च मे शामिल सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार किसानों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए किसानों ने कहा कि सरकार को आंदोलनरत किसानों से बातचीत करके इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए। 

विक्रम कसाना, गुरनाम सिंह फरल ने कहा कि अब केन्द्र सरकार दावा कर रही है कि फसलों पर लागत मूल्यों में 50 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए 22 फसलों की एसएसपी बढ़ाई है, अगर ऐसा हुआ है तो किसानों को इसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा। सरकार लगातार किसानों के हितों से खिलवाड कर रही है। किसानों के साथ लगातार कभी फसल खरीद, कभी मुआवजे, कभी फसल बीमा जैसे घोटाले हो रहे हैं। किसान जब अपना हक मांगने दिल्ली कूच कर रहा है तो हरियाणा सरकार ने प्रदेश को जगं का मैदान ओर जेल बनाकर रख दिया है। 

भाकियू चढूनी ने 18 फरवरी को कुरुक्षेत्र मे ब्रह्म सरोवर के पार्क में हरियाणा के सभी किसान संगठन, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, सरपंच एसोसिएशन सहित सभी सगठनों की साझी मीटिंग बुलाकर आगामी रणनीतिक बनाकर आंदोलन को मजबूत व तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं अगर यह बर्बरतापूर्ण करवाई सरकार नहीं रोकती और किसान नेताओं की गिरफ्तारी करती है तो फिर पूरे हरियाणा को जाम करने की काल भी दी जा सकती है। इस प्रदर्शन में ब्लाक उप प्रधान कूड़ा राम पबनावा, हरजिन्द्रद हावडी, गुरुमुख फरल, रामपाल मुदड़ी, जोरावर सिंह, नरेंद्र फरल, ओमप्रकाश बरसाना, भीम खनौदा, बंता कसाना, बलकार पबनावा, लखा हाबडी, लहणा सिंह मुदड़ी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

JJP preparations for Lok Sabha elections 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार

Share this content:

Exit mobile version