Car hits couple riding scooty
हरियाणा न्यूज करनाल : करनाल के जुडला मोड़ पर कार के चालक ने सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि महिला का पति स्कूटी के साथ सड़क पर घिसटता हुआ चला गया। दंपती के पीछे आ रहे उनके बेटे ने दोनों को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे के ब्यान पर ने कार चालक के खिलाफ सदर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
गांव बहलोलपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि रविवार दोपहर को वह और उसके पिता रघुबीर सिंह व माता सुलेखा देवी अपने गांव से जुंडला जा रहे थे। माता-पिता स्कूटी और वह बाइक पर सवार था। वह अपने माता-पिता के पीछे चल रहा था। जब वह जुंडला मोड़ पर पहुंचे तो पिता स्कूटी से सड़क पार करने लगे। तभी करनाल की ओर से तेज रफ्तार से आए स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरी।
जबकि टक्कर से पिता स्कूटी समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए। पुलिया की दीवार पर जाकर स्कूटी रुकी। उसने निजी वाहन की मदद से दोनों को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वह अपने माता-पिता को एक निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
आरोपित कार चालक उत्तराखंड निवासी
राजकुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कुछ देर के लिए मौके पर रुका था। उसने अपना नाम और पता उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गिन्नी खेड़ा निवासी बलहार सिंह बताया। युवक ने आरोपित की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सदर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
Share this content: