All sections of society are unhappy with the BJP rule, give befitting reply by voting – Jayaprakash JP
भाजपा के शासन से सभी वर्ग दुखी वोट की चोट से दे करारा जवाब – जयप्रकाश जेपी
हरियाणा न्यूज टूडे /सुनील कोहाड़ ।
हिसार लोकसभा चुनाव की ताजा खबर: हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि सता में आने के बाद कांग्रेस मनरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रूपये की मजदूरी देगी। भाजपा सरकार के शासन में किस में मजदूर परेशान है कर्मचारी भी सड़कों पर उतरकर अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन सरकार आंख बंद करके उनका नज़ारा देख रही है। नारनौंद स्थित देवराज धर्मशाला में यज्ञ हवन के साथ पार्टी कार्यालय का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंनें कहा कि युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय के साथ हिस्सेदार न्याय की गारन्टी कांग्रेस के घोषणापत्र में है और सता में आने के बाद सभी गारन्टियां लागू की जाएंगी। उन्होंनें कहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी ने हमेशा झूठी जुमलेबाजी की राजनीति की है। अब की बार लोग बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
उन्होंनें कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी व कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व श्रम क्षेत्र एवं युवाओं व मजदूरों का बुरा हाल है। हर वर्ग सरकार से दुखी है। बीजेपी द्वारा किए गए वायदे प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने,15 लाख खाते में डालने, किसानों की आय दुगनी करने, काला धन वापस लाने एवं अन्य लोक लुभावने वायदे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंनें मतदाताओं से अपील की कि वे हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव मतदान में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें। तभी हरियाणा का विकास सम्भव हो सकेगा। कहा कि वे 6 मई को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में हिसार में नामांकन पत्र दाखिल करेंगें।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रो रामभगत, डॉ राजवीर मोर, जस्सी पेटवाड़, डॉ कुलवंत मोर, सुरेंद्र पंघाल, ओमप्रकाश ढांडा, मिर्चपुर, रणदीप लोहान, दिनेश श्योराण, कृष्ण मोठ ,साहिल खरब, बिट्टू लोहान, मुकेश लोहान इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.